परिवार को मारने के बाद खुद का गला काटा

इस हफ्ते चेन्नई के शंकर नगर इलाके में हुई दर्दनाक घटना से मोहल्ले वाले ही नहीं बल्कि शहर का व्यापारी वर्ग भी काफी आहत है। यहां रहने वाले एक व्यापारी दामोदरन का पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है। उसने जो काम किया है वो दिल दहलाने वाला है। दामोदरन ने 12 दिसंबर को अपनी मां और पत्नी समेत 8 साल के बेट और 6 साल की बेटी को चाकू से गला रेतकर जान से मार दिया था। इसके बाद उसने खुद का भी गला काटकर जान देने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान बच गई। दामोदरन ने ये डरावना कांड करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था। पुलिस को वो कागज मिल चुका है और उसमें कई जगह खून के धब्बे लगे हुए हैं।

 

व्यापार में घाटे को बताया इसकी वजह

पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि दामोदरन ने यह सुसाइड लेटर अपने एक रिश्तेदार को लिखा था। इसमें उसने बताया था कि उसे अपने व्यापार में बहुत घाटा हो चुका है। उस घाटे की भरपाई के लिए उसने कई बार कर्ज लिया, लेकिन तब भी उसके हालात नहीं सुधरे। उसने लिखा कि व्यापार में जबरदस्त नुकसान के चलते मैं और मेरा परिवार लंबे समय परेशान चल रहे हैं। मैं अब और नहीं सह सकता, इसलिए ऐसा कदम उठा रहा हूं। दामोदरन ने लेटर मे कहा है कि पहले सिर्फ मैं अकेले ही अपनी जिंदगी खत्म करना चाहता था, लेकिन ऐसा करके मै अपने परिवार को और परेशान नहीं करना चाहता। इसलिए मैं सभी की जिंदगी खत्म करने को मजबूर हूं।

बिजनेसमैन ने परिवार की हत्‍याकर की जान देने की कोशिश,सुसाइड लेटर में नोटबंदी को ठहराया जिम्‍मेदार?

 

रफ्तार के कहर में 15 KM तक सड़क पर घिसटता रहा बाइक सवार, CCTV में दिखा दर्दनाक हिट एण्ड रन

 

नोटबंदी और राज्य सरकार को भी कोसा

दामोदरन ने अपने सुसाइड लेटर के अंत में कहा है कि सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बाद से ही उसका व्यापार संभल नहीं पाया। वो पैसे पैसे को मोहताज हो गया। उसे जिस खास लोगों से उम्मीदें थीं, वो भी उसकी खास मदद नहीं कर पाए। मेरी जैसी हालत तमाम और व्यापारियों की भी है, लेकिन कोई क्या करें, क्योंकि राज्य सरकार को भी हम लोगों की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है।


मां समान विधवा भाभी से जबरन कराई शादी तो नाबालिग लड़के ने उठाया ये घातक कदम!

Crime News inextlive from Crime News Desk