कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Chennai Air Show: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। चेन्नई के मरीना बीच पर एयर फोर्स एयर शो के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थी। इस दौरान गर्मी और डिहाइड्रेशन के चलते करीब 5 लोगों की जान चली गयी। इसके अलावा 100 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ गयी। कहा जा रहा है कि इस शो को देखने के लिए करीब 10 लाख से अधिक लोग पहुंचे थे। वहीं तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने सोमवार को पुष्टि की कि रविवार को चेन्नई के मरीना बीच पर एयर फोर्स एयर शो के दौरान अत्यधिक गर्मी के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। कुल 102 लोग भीषण गर्मी से प्रभावित हुए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चेन्नई एयर शो में पांच लोगों की चौंकाने वाली मौत ने तमिलनाडु में राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाजी शुरू कर दी है।
एमके स्टालिन सरकार को ठहराया जिम्मेदार
ऐसी घटनाएं कई मंदिर उत्सवों में भी हुई
जबकि सत्तारूढ़ डीएमके ने मौतों को कमतर आंकते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं कई मंदिर उत्सवों में भी हुई हैं। डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, बड़ी संख्या में लोग मरीना बीच पर एकत्र हुए थे...कार्यक्रम का संचालन भारतीय वायुसेना द्वारा किया गया था...भीड़ अप्रत्याशित रूप से बहुत बड़ी थी, जिसे मरीना नहीं संभाल सका...इस तरह की घटनाएं कई मंदिर उत्सवों में भी हुई हैं...विपक्षी नेता हमेशा हम पर कुछ भी आरोप लगाते हैं। वे कुछ भी प्रबंधित नहीं कर सकते। 100 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया। राज्य सरकार ने सभी व्यवस्थाएं की हैं।
National News inextlive from India News Desk