बदनाम सुसाइट प्वाइंट्स
जी हां 48 साल के चेन सी आज आपको चीन में एक ऐसी जगह है जहां पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हर दिन मिलेंगे। वह जगह कोई छोटी मोटी जगह नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर नैनजिंग यांगजे रिवर ब्रिज है। यह आज सबसे बदनाम सुसाइट प्वाइंट्स में शामिल किया जा चुका है।
कूदकर जान दी
यहां पर हर दिन बड़ी संख्या में लोग सुसाइड करने के लिए आते हैं। 1968 में बने इस ब्रिज पर कार और ट्रेन के लिए दो डेक बने हैं। हाल ही में यहां से सुसाइड करने का रिकॉर्ड निकला था। जिसमें सामने आया था कि करीब 47 सालों में यहां 2 हजार लोगों ने कूदकर जान दी है।
चेन सी आगे आए
इस 200 फीट ऊंचे ब्रिज पर काफी दूर-दूर से लोग सुसाइड करने आते हैं। ऐसे में इस ब्रिज पर लोगों की जिंदगी बचाने के लिए चेन सी आगे आए हैं। वह पिछले 13 सालों से यहां पर एक्टिव हैं। लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं।
पीछे तक से खींच लेते
कई बार तो वह लोगों को ब्रिज से छलांग लगाते समय पीछे से खींच लेते हैं। साल 2003 से यहां पर लोगों की जिंदगी बचाने का जिम्मा उठा चुके चेन ने यहां पर दो कमरों का एक घर भी किराए पर रखा है। आज चेन सी के साथ इस नेक काम में बहुत सारे लोग जुड़ चुके हैं।
फोन नंबर लोगों के पास
चेन सी का फोन नंबर लोगों के पास उपलब्ध रहता है। ऐसे में अक्सर जब लोग घर से लड़कर या तनाव में उस दिशा की ओर बढते हैं तो परिजनों की ओर से चेन सी के पास फोन आ जाता है। चेन सी कहना है कि वह चीन के एक ग्रामीण एरिया के रहने वाले हैं।
काफी अच्छा फील होता
पूरे 13 सालों से वह लोगों की जान बचा रहे हैं। इस काम में उन्हें काफी अच्छा फील होता है। लोगों की जिंदगी बचाने का काम वह अपने एक स्कूटर की मदद से करते हैं। जिन लोगों को वह बचाते हैं उनकी काउंसिल करके उन्हें जिंदगी के मायने समझाते हैं।Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk