10 बजे खत्म होगा इंतजार
शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा बोर्ड class 10th के स्टूडेंट को बस दो दिन और इंतजार करना है। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि आने वाली 20 मई को सुबह 10 बजे उनका रिजल्ट घोषित हो जाएगा। रिजल्ट भिवानी स्थित मुख्यालय में बोर्ड चेयरमैन द्वारा जारी किया जा सकता है। इस बार 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू हुई और 25 मार्च तक चली थीं। जिसमें 10वीं में 3 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।
वेबसाइट bseh.org पर
अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट घोषित होने के कुछ देर बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। जिससे सभी स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर देख सकेंगे। हालांकि स्टूडेंट की अधिक संख्या होने से बोर्ड की वेबसाइट पर अधिक लोड होने की आंशका हैं। ऐसे में स्टूडेंट एक दूसरी जगह पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उन्हें जागरण जोश की वेबसाइट पर यह सुविधा दी जा रही है।
यहां आसानी से देख सकते
स्टूडेंट जागरण जोश की साइट http://haryana10.jagranjosh.com पर आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं। यहां उनके रिजल्ट का प्रिंट भी उपलब्ध हो जाएगा। सबसे पहले परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर जाकर पर क्लिक करें। इसके बाद यहां पर दिए गए अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें को भरें। सारी डिटेल एक बार अच्छे से दोबारा पढ़ने के बाद उसे सबमिट कर दें। इसके बाद मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ पर खुद ही एसएमएस आ जाएगा।
भारत का सबसे पॉपुलर बोर्ड
आपको बताते चलें कि यह बोर्ड एग्जॉम हर साल Haryana Board of School Education (HBSE) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं। हालांकि इस साल भी कई लाख स्टूडेंट ने इस परीक्षा में भाग लिया। स्टूडेंट के लिहाज से HBSE ज्यादा बड़ा एजुकेशन बोर्ड तो नहीं है लेकिन भारत का सबसे पॉपुलर बोर्ड है। इस बोर्ड की मान्यता पूरे देश में है।National News inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk