ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध Haryana Board HBSE 12th Result 2016


प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा बोर्ड class 12th result 17 मई आज डिक्लेयर करेगा. जिसके चलते सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं. HBSE हरियाणा का एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्था ने फरवरी-मार्च महीने में 2015- 2016 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 12th के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे. जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना है. सभी स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.


Haryana Board 12th Result 2016
1. Register on http://haryana12.jagranjosh.com 2. Students will get the updates on Board Exam Results 3. Students can check their results to fill Roll Number in given form 4. Download PDF and take the print


हजारों स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम


आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल Haryana Board of School Education (HBSE) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस साल भी कई हजार स्टूडेंट ने इस परीक्षा में भाग लिया. स्टूडेंट के लिहाज से HBSE ज्यादा बड़ा एजुकेशन बोर्ड तो नहीं है लेकिन भारत का सबसे पॉपुलर बोर्ड है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें, जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.

National News inextlive from India News Desk