रुद्रप्रयाग (एएनआई)। Chardham Yatra 2023 : चार धाम यात्रा में केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार सुबह तीर्थयात्रियों के लिए खुल गए। केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने कपाट खोले। मंगलवार को भव्य उद्घाटन देखने के लिए हजारों भक्त मंदिर में एकत्र हुए और मंदिर में प्रवेश करने का इंतजार किया। इस दाैरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पवित्र केदारनाथ धाम के दर्शन किए और श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खुलने पर पूजा अर्चना की। इस खूबसूरत माैके को यादगार व मनोरम बनाने के लिए कई भक्तों ने श्लोकों (भजनों) और तेज ढोल की थाप के बीच सड़कों पर नृत्य किया और "जय भोलेनाथ" और "हर-हर महादेव" के नारे लगाए। इस दाैरान भगवान शिव के धाम को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए हेलीकाॅप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई।
चार धाम यात्रा शनिवार को शुरू हुयी
केदारनाथ मंदिर देश के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक है जो भगवान शिव को समर्पित है। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था शनिवार को चार धाम यात्रा के लिए हरिद्वार से रवाना हुआ। चार धाम यात्रा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से शुरू हुई। उत्तराखंड सरकार के मुताबिक अब तक चार धाम यात्रा के लिए 17 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। तीर्थयात्रियों को मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा शुरू करने की सलाह दी गयी।
मंगलवार सुबह मौसम में काफी सुधार
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में मंगलवार सुबह मौसम में सुधार के बाद यात्रा फिर से शुरू हुई, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि मौसम की स्थिति में सुधार हुआ है। तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम की यात्रा करने की अनुमति दी गई है। विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
National News inextlive from India News Desk