dehradun@inext.co.in
DEHRADUN: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को एक माह पूरे हो चुके हैं. पीक पर चल रही यात्रा के लिए दुनियाभर से पहुंचने वाले यात्रियों का आंकड़ा 13 लाख पार कर चुका है. यह आंकड़ा 5 जून तक का है. दो दिनों में यह संख्या काफी आगे पहुंच गई होगी. यात्रियों की संख्या के लिहाज से बद्रीनाथ सबसे आगे रहा है. जहां 5 जून तक 439259 यात्री दर्शन करने के लिए पहुंचे. 362212 यात्रियों के साथ केदारनाथ दूसरे नंबर पर रहा.
5 जून तक पहुंचे यात्री
गंगोत्री--245873
यमुनोत्री--253505
केदारनाथ--362212
बद्रीनाथ--439259
हेमकुंड साहिब--35851
----------
कुल---1336700
----------
हेमकुंड में भी उमड़े श्रद्धालु
हेमकुंड यात्रा पहले जून से शुरू हुई. पांच दिनों में हेमकुंड पहुंचने वाले यात्रियों की कुल संख्या 35851 पहुंच गई है.
-1 मई--14543
-2 मई--4879
-3 मई--5750
-4 मई--5789
-5 मई--4890
फाटा से सोनप्रयाग जाम
केदारनाथ यात्रा पर निकले यात्रियों को फाटा से सोनप्रयाग के बीच भारी जाम से दो-चार होना पड़ रहा है. करीब 14 किमी की इस दूरी को तय करने में 5 से 6 घंटे लग रहे हैं. सोनप्रयाग से गौरीकुंड जाना भी आसान नहीं है. यहां ट्रैकर्स की शटल व्यवस्था लागू की गई है. 4 किमी की इस दूरी को तय करने के लिए ट्रैकर्स के लिए लंबी लाइनें लगी हुई हैं. यात्रियों को घंटों इंतजार के बाद ट्रैकर मिल रहा है.