कानपुर। शनिवार तड़के विक्रम लैंडर से संपर्क टूटने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी इसरो सेंटर से देश को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को उनके प्रयासों को लेकर सराहा।
आज भले ही कुछ रुकावटें आई हैं लेकिन हौसला कभी नहीं टूटेगा : पीएम मोदी
मैंने इसरो वैज्ञानिकों के चेहरे पर उदासी देखी है, ये वैज्ञानिक कई रातों से सोए नहीं : पीएम मोदी
रुकावटों से हौसला और मजबूत होगा, क्योंकि अच्छा रिजल्ट आना बाकी है : पीएम मोदी
आप लोग मक्खन पर लकीर करने वाले नहीं पत्थर पर लकीर बनाने वाले लोग हैं : पीएम मोदी
देश वैज्ञानिकों के साथ है : पीएम मोदी
इसरो कभी हार न मारने वाली संस्कृति का जीता-जागता उदाहरण है : पीएम मोदी
आपके सपने मुझसे भी ज्यादा गहरे : पीएम मोदी
Addressing our hardworking space scientists. Watch. https://t.co/rPRfGBQLJQ
— Narendra Modi (@narendramodi) 7 September 2019
इसरो दुनिया की अग्रणी स्पेस एजेंसियों में एक : पीएम मोदी
हर संघर्ष व कठिनाई कुछ नया सिखा कर जाती है : पीएम मोदी
असफलता कुछ नया करने की प्रेरणा देती है : पीएम मोदी
ज्ञान का सबसे बड़ा शिक्षक विज्ञान ही है : पीएम मोदी
विज्ञान में विफलता नहीं होगी केवल प्रयोग और प्रयास होते हैं : पीएम मोदी
चंद्रयान के सफर का आखिरी पड़ाव आशा के अनुरुप नहीं रहा लेकिन याद रखना होगा चंद्रयान की यात्रा शानदार और जानदार रही है : पीएम मोदी
इस वक्त भी हमारा आर्बिटर बड़े शान से चंद्रमा के चक्कर लगा रहा है : पीएम मोदी
भारत दुनिया के स्पेस पाॅवर में एक है इसमें वैज्ञानिकों के परिश्रम का योगदान है : पीएम मोदी
चंद्रयान ने ही दुनिया को चांद पर पानी होने जैसी अहम जानकारी दी
हमने 100 सैटेलाइट लांच कर नया इतिहास बनाया है : पीएम मोदी
विज्ञान परिणामों से कभी संतुष्ट नहीं होता, इनका सिर्फ एक मकसद है हमेशा प्रयास करना : पीएम मोदी
मैं आपको उपदेश देने नहीं आया हूं आपसे प्रेरणा लेने आया हूं : पीएम मोदी
आपको आने वाले हर मिशन की बधाई : पीएम मोदी
National News inextlive from India News Desk