1994 का सुपरहिट सीरियल 'चंद्रकांता' एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है। दो चैनल्स एक साथ यह शो शुरु करने जा रहे हैं। एक पर एकता कपूर और दूसरे पर निखिल सिन्हा का शो टेलीकास्ट होगा। खैर, बात 23 साल पहले के 'चंद्रकांता' की करें तो इसके हर किरदार ने लोगों के जेहन में अपनी एक अलग छवि बना ली थी। इसमें सबसे ज्यादा चर्चित क्रूर सिंह यानी अखिलेंद्र मिश्रा थे।
अखिलेंद्र ने टीवी की शुरुआत साल 1990 में की थी। सीरियल 'उड़ान' में अखिलेंद्र पहली बार नजर आए थे। इसके ठीक पांच साल बाद दूरदर्शन पर आए चर्चित सीरियल 'चंद्रकांता' में उनके 'क्रूर सिंह' किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
अखिलेंद्र मिश्रा का लुक अब काफी बदल चुका है। वह टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिव हैं। फिलहाल वह एक टीवी कॉमेडी शो में नजर आ रहे हैं।
इसके बाद अखिलेंद्र ने फिल्मों का रुख किया और कई बेहतरीन रोल निभाए। साल 1999 में आई फिल्म 'सरफरोश' में मिर्ची सेठ का किरदार काफी चर्चित रहा। इसके अलावा फिल्म 'लगान' में भी अर्जन के किरदार ने उन्हें काफी पॉपुलर बना दिया।
फिलहाल अखिलेंद्र एक टीवी कॉमेडी शो में काम कर रहे हैं। अखिलेंद्र ने हिंदी के अलावा गुजराती फिल्मों में भी काम किया है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk