जिस दिन का पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को इंतजार था, वो दिन आ गया है। एजबेस्टन में रविवार को इंडिया और पाकिस्तान जब एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट की जंग के लिए उतरेंगे तो इन दो देशों के अलावा भी कई देशों की सड़क पर ट्रैफिक कम हो जाएगा। लोग टीवी से चिपक जाएंगे और हर गेंद के साथ लोगों की धड़कनों की रफ्तार तेज या कम हो जाएगी। यूं तो इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से ही इन दो देशों के अलावा पूरी दुनिया के लिए अहम होता है, लेकिन मौजूदा हालातों में जब इंडिया और पाकिस्तान के बीच तनाम चरम पर है, तब इस मुकाबले ने सीमा पर जंग जैसा रूप ले लिया है। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान पर इंडिया का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है, ऐसे में इंडियन कैप्टन विराट कोहली भी जानते होंगे कि पाकिस्तान को कैसे हराना है। हालांकि टीम इंडिया में कोच और कप्तान के बीच जारी विवाद को भुनाने के लिए पाकिस्तान ने भी कमर कस रखी होगी। कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच होने वाले इस हाई प्रोफाइल मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी गारंटी है।

 

 

कोहली-आमिर के बीच जंग
डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में रविवार को आर्क राइवल पाकिस्तान से खेलेगी तो उसका लक्ष्य हर हाल में जीत दर्ज करना होगा। टीम इंडिया मैदान से बाहर के विवादों पर भी विराम लगाना चाहेगी। इस मैच में रोमांच और तनाव दोनों देखने को मिलेंगे। मौजूदा दौर के बेस्ट पेसर्स में से एक मोहम्मद आमिर और करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली के बीच की जंग देखने लायक होगी। यह मुकाबला अगर पाकिस्तानी गेंदबाजों और इंडियन बल्लेबाजों के बीच का कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगी। इंडिया के पास कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं पाकिस्तानी खेमे में आमिर और जुनैद खान जैसे गेंदबाज है जो यहां की अनुकूल पिचों पर कहर बरपा सकते हैं। वैसे भी पाकिस्तानी टीम अपना दिन होने पर किसी को भी हरा सकती है और खराब दिन पर किसी से भी हार सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत-पाक मुकाबले के लिए थम गई दुनिया

 

 

इसलिए मजबूत है टीम इंडिया
इंडिया के लिए चिंता का सबब बॉलिंग कांबिनेशन होगा। हालांकि आलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम को बैलेंस करते हैं। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का खेलना तय है, जबकि उमेश यादव शानदार फॉर्म में हैं। मोहम्मद शमी के पास वैरायटी है और बेस्ट बल्लेबाजों को वह परेशान कर सकते हैं। पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर में दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं, लिहाजा टीम में रविंद्र जडेजा की जगह लेना आर अश्विन के लिए कड़ी चुनौती होगा। दूसरी तरफ, पाकिस्तान के लिए भी मुश्किलें कम नहीं हैं। उमर अकमल के वापस जाने के बाद टीम की बल्लेबाजी कमजोर हुई है। वहीं टीम में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो पहली बार टीम इंडिया का सामना करेंगे। जाहिर है उन पर काफी प्रेशर होगा। चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया के खिलाफ  पाकिस्तान का रिकॉर्ड 2-1 का है, लेकिन कागजों पर टीम इंडिया हर विभाग में उस पर भारी लग रही है।

 

इस बार फिर टीम इंडिया जीत सकती है चैंपियंस ट्रॉफी, जानें पांच कारण


मानो न मानो! क्रिकेट के ऐसे भी हैं रिकॉर्ड

 

 

कौन किस पर भारी?
-बल्लेबाजी में रोहित शर्मा छह महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेल सकते हैं, जबकि शिखर धवन 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का परफॉर्मेंस दोहराना चाहेंगे जब उन्हें मैन ऑफ  द टूर्नामेंट चुना गया था।

-पाकिस्तानी टीम में अहमद शहजाद और अजहर अली टैलेंटे हैं, लेकिन इंडियन पेयर के समकक्ष नहीं।

-तीसरे नंबर पर कोहली दुनिया के चार बेस्ट बल्लेबाजों में से हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम का एवरेज 45 के करीब है।

-युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की मोहम्मद हफीज और सरफराज खान से कोई तुलना ही नहीं है।

-बीमार होने के कारण प्रैक्टिस मैच नहीं खेल सके युवराज सिंह का खेलना अभी तय नहीं है। वह अगर बाहर रहते हैं तो दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है।

-केदार जाधव के लिए भी सबकांटिनेंट के बाहर यह कड़ी चुनौती होगी।

-गेंदबाजी में पाकिस्तान का पलड़ा भारी हो सकता है, जिसके पास आमिर, वहाब रियाज और जुनैद की तिकड़ी है लेकिन भुवनेश्वर, बुमराह, शमी और उमेश भी कम नहीं है।

 

टीमें इस प्रकार हैं
इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, केदार जाधव, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन।

 

पाकिस्तान: सरफराज खान (कप्तान), अहमद शहजाद, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखार जमान, हैरिस सोहैल, हसन अली, इमाद वसीम, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक और वहाब रियाज।


आंकड़ों की नजर में भारत-पाक महामुकाबला

 

भारत और पाकिस्तान के आज होने वाले मैच में विलेन न बन जाए यह फैक्टर
इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई प्रोफाइल मुकाबले में मौसम विलेन बन सकता है। मैच से पहले यहां मौसम की लुका-छिपी जारी है और अगर बारिश होती है तो मैच पर संकट आ सकता है। गौरतलब है कि एजबेस्टन में ही शुक्रवार को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और टीमों को प्वॉइंट्स शेयर करने पड़े थे। इससे पहले इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच 30 मई को खेला गया वार्म-अप मैच भी बारिश से बाधित रहा था और इंडिया ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस मैथड की मदद से 45 रन से हरा दिया था। आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 29 मई को एजबेस्टन में खेला गया मैच भी बारिश के कारण रद करना पड़ा था।

 

-शोएब मलिक का एवरेज इंडिया के खिलाफ 50 के करीब है, जबकि उनका ओवरआल एवरेज 35।50 है।

-2009 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने आखिरी बार इंडिया को किसी आईसीसी इवेंट में हराया था।

-पिछले वल्र्ड कप के बाद इंडिया ने जहां टॉप-8 टीमों के खिलाफ 9 मैच जीते और 12 गंवाए हैैं तो पाकिस्तान ने सिर्फ 6 जीते और 18 हारे हैं।

-पाकिस्तानी पेसर जुनैद खान ने वनडे में कोहली को 22 गेंदें फेंकी हैं, जबकि सिर्फ 2 रन दिए हैं और तीन बार उन्हें आउट किया है। ये तीनों डिसमिसल 2012-13 इंडिया टूर पर किए थे।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk