007 विश्वकप जब बांग्लादेश को मिली 5 विकेट से पहली बार जीत
ये वो मैच है जिसे भारतीय क्रिकेट के फैन अपनी यादों से मिटा देना चाहेंगे, पर उन्हें बार बार बार याद आयेगा। मैच है वेस्टइंडीज में खेले गए 2007 विश्व कप का जब में बांग्लादेश ने पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत को पांच विकेट से हराकर एक जबरदस्त उलटफेर किया था। उस मैच में सौरव गांगुली (66) और युवराज सिंह (47) के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी भारतीय टीम 49.3 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करके भारत को विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
2009 वर्ल्ड टी20 में भारत ने हासिल की 5 विकेट से जीत
इंग्लैंड में हुए हुए वर्ल्ड टी20 के दुसरे सीजन में भारत ने बांग्लादेश को 25 रन से हराकर शानदार शुरूआत थी। नाटिंघम पर हुए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 180 रन बनाये। गौतम गंभीर ने 50 और युवराज सिंह ने 18 गेंदों पर 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसके जवाब में प्रज्ञान ओझा (4/21) की जबरदस्त गेंदबाज़ी के सामने बांग्लादेश की टीम टिक ही नहीं सकी और 8 विकेट पर 155 रन ही बना कर धराशायी हो गयी।
भारत और बांग्लादेश 16 मार्च 2012 एशिया कप मैच
एक और धमाका 16 मार्च 2012 को शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले एशिया कप के चौथे लीग मुकाबले में बांग्लादेश ने किया था। इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को पांच विकेट से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 289 रन बनाए। इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने पांच विकेट रहते पूरा कर लिया था।
2015 विश्व कप भारत को मिली 109 रन से भारी जीत
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप आयोजित हुए 2015 के विश्व कप में बांग्लादेश ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए करते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई और उसके सामने आ गया भारत। देखते देखते कहानी बदल गयी जब रोहित शर्मा के शानदार शतक के बाद उमेश यादव सहित भारत के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को 109 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
देखिए पाकिस्तानी 'विराट कोहली' बेच रहे हैं पिज्जा
एक बार फिर शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम और भारत की हार
2015 में बांग्लादेश एकदिवसीय श्रंखला खेलने गयी भारतीय टीम और वही शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम उसके पुराने घाव ताजा करने का मुकाम बना। श्रृंखला के पहले ही मैच में बांग्लादेश ने भारत को 79 रनों से हराया। मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम 228 रनों पर आउट हो गई। इस मैच में तमीम इकबाल ने 60 रनों की शानदार पारी खेली।
विराट के लिए कितनी लकी हैं अनुष्का शर्मा, खुद सुनिए विराट का यह खुलासा
इंडियन टीम कोच को मिलती है इतनी सैलरी कि बड़बोले शेन वॉर्न की हो जाएगी बोलती बंद
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk