सोशल मीडिया पर श्रीलंका की ख़राब फ़ील्डिंग की चर्चा हो रही है साथ ही बात हो रही है भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल होने की संभावना की।
भारत और पाकिस्तान अगर अपने-अपने सेमीफ़ाइनल जीत लेते हैं तो फ़ाइनल में भिड़ेंगे।
साज सादिक़ नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों ही मैच हारने की पूरी कोशिश कर रहे थे।"
मीर इंसा ने लिखा, "श्रीलंका ख़ुद ही पाकिस्तान को सेमीफ़ाइनल में भेजने की कोशिश कर रहा था। कितनी प्यारी बात है।"
वहीं कई लोग लिख रहे हैं कि, "चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में भारत और इंग्लैंड भिड़ते हैं तो लगान होगा और भारत-पाकिस्तान भिड़ेंगे तो गदर होगा।"
श्रीलंकाई गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा की गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ अहमद के दो कैच छूटे।
इससे मलिंगा काफ़ी ग़ुस्से में दिखे और उन्होंने श्रीलंकाई फ़ील्डरों के प्रति अपने ग़ुस्से का इज़हार भी किया।
विराट के लिए कितनी लकी हैं अनुष्का शर्मा, खुद सुनिए विराट का यह खुलासा
संपत बंदारूपल्ली ने लिखा है कि शायद लसिथ मलिंगा ने आज अपने करियर के सारे एक्सप्रेशन इस मैच में दिखा दिए।
थिसारा परेरा ने सरफ़राज़ अहमद का कैच छोड़ा और बाद में सरफ़राज़ ने पाकिस्तान को मैच जिता दिया।
इस वजह से श्रीलंकाई प्रशंसक, परेरा से भी ख़ासे ख़फ़ा हैं।
शिखर धवन की कामयाबी के पीछे हैं गुरदास मान, जानें ये अनोखी कहानी
मोनिका ने लिखा है कि सबसे ख़राब फ़ील्डिंग संक्रामक होती है। वो एक दूसरे के साथ खेलने से फैलती है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
International News inextlive from World News Desk