भारत-पाकिस्तान के बीच 4 जून को चैम्पियंस ट्रॉफी में हुए मुकाबले को टीवी पर करीब 20 करोड़ लोगों ने देखा। टीवी पर दर्शकों की निगरानी करने वाली एजेंसी बीएआरसी के इतिहास में यह अब तक का सबसे ज्यादा रेटेड वनडे मैच रहा है। एजेंसी ने उम्मीद जताई है कि भारत-पाक के बीच 18 जून को होने वाले फाइनल में यह रिकॉर्ड टूट सकता है।
बीएआरसी ने दिया डाटा
बीएआरसी के मुताबिक, 20 करोड़ व्यूअर्स के साथ भारत-पाक मैच की टीवी पर एवरेज व्यूअरशिप 4।7 करोड़ रही। डेढ़ महीने तक चले आईपीएल-2017 में 60 मैचों में करीब 41।1 करोड़ लोगों ने क्रिकेट मैच देखा था। इसका मतलब यह की आईपीएल के सभी 60 मैचों से आधे दर्शक अकेले भारत-पाक मैच ने ही जुटा लिए।
ईबे पर बिक रहा पाकिस्तान का तेज गेंदबाज वहाब रियाज! कीमत सुनकर चौंक न जाना
हमेशा हाई रेटिंग की उम्मीद
स्टारकॉम केनेशनल सीओओ बासब दत्ता चौधरी ने कहा है कि भारत-पाक के बीच होने वाले मैच को देखने वालों की तादाद हमेशा ज्यादा रहने की उम्मीद रहती है। उन्होंने कहा कि फाइनल मैच के लिए भी हम हाई रेटिंग की उम्मीद कर रहे हैं। अगर दर्शकों की संख्या में कमी आती है, तो यह चौंकाने वाला होगा।
Champions Trophy 2017: बॉर्डर पर पहुंच गयी टीम इंडिया अब हर वार होगा LOC के पार
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk