ऐसी है संपत्ति
गुजरात के सूरत में इस चायवाले किशोर के पास कुल संपत्ति 650 करोड़ रुपये की बताई गई है। अब तक इनके पास से 1 करोड़ 45 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं। इनके पास से बरामद किए गए इन रुपयों में 1 करोड़ 5 लाख रुपये के नए नोट हैं। सिर्फ यही नहीं इसके अलावा 9 करोड़ के गहने और जेवर भी बरामद हुए हैं।   

अभी भी बाकी है कई लॉकर खुलना
बताया गया है कि किशोर चायवाले के कई लॉकर अब तक खुल चुके हैं और इनके अलावा अभी भी कई लॉकर खुलने बाकी हैं। इन लॉकर्स में से अभी भी बड़ी क्वांटिटी में काला धन मिलने की संभावना जताई गई है। आयकर विभाग ने छापा मारकर इस चायवाले के पास से करीब 400 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। इसमें कैश, गहने और प्रॉपर्टी के कागज भी शामिल हैं।

पढ़ें इसे भी : आखिर पकड़ी गई 11 लड़कों को अपना पति बनाने वाली लुटेरी दुल्हन

शेयर मार्केट में भी है निवेश

बताया ये भी गया है कि किशोर के पास 650 करोड़ रुपये की संपत्ति के अलावा शेयर मार्केट से लेकर प्रॉपर्टी तक के निवेश हैं। सूरत के पीपुल्स कोऑपरेटिव बैंक में इनकम टैक्स ऑफीसर भजियावाले के खजाने की तलाश में पहुंचे तो वहां एक के बाद एक उसके कुल 16 लॉकर मिले। इन लॉकर्स में से जो भी कुछ बरामद हुआ, उनमें सोने के बिस्किट और डायमंड ज्वैलरी भी शामिल थी।

पढ़ें इसे भी : चीन में यह पानी पीते ही मिल जाते हैं खोए हुए बच्चे

ऐसे धर दबोचा
सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो इनके 16 लॉकर्स में से 90 लाख रुपये का 3 किलो सोना, 180 किलो चांदी और करीब 1 किलो डायमंड ज्वैलरी बरामद की गई है। कुछ अन्य सूत्रों की भी मानें तो 4 दिन पहले तीन बोरियां भरकर इनका बेटा जिग्नेशन नए नोट बैंक के लॉकर में छिपाने गया था। उसी समय आईटी ऑफीसर्स ने बैंक के बाहर नजरें जमा रखी थीं। जैसे ही वो नोट जमा करके बाहर निकला, आयकर विभाग की टीम ने छापा मार दिया। आपको बता दें कि इस चायवाले ने इतनी बड़ी संपत्ति उन लोगों के पैसों पर खड़ी की है, जिनको वो ब्याज पर पैसे दिया करता था।

पढ़ें इसे भी : ये किसान तो रोज अपनी गायों के पेट में लगा ढक्कन खोलकर देखते हैं कि खाना पचा या नहीं?

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk