207 बोको हरम आतंकी ढेर

नाइजीरिया में चाड सेना ने मंगलवार को बोको हराम के 207 आतंकवादियों को मार गिराया. यह जानकारी चाड सेना द्वारा जारी एक बयान में दी गई. बयान में बताया गया कि इस कार्रवाई के दौरान ट्रांससीवर से लैस एक टैंक, दो मोर्टारों, दो टोयोटा पिक-अप और गोला-बारूद सहित बहुत से सैन्य उपकरण नष्ट किए गए. लड़ाई में चाड के एक सैनिक की भी जान चली गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. गौरतलब है कि जनवरी 2015 में बोको हराम के खिलाफ अभियान छेड़ने के बाद से चाड सेना गंबारू और किकवा नाइजीरियाई शहरों को बोको हराम के कब्जे से वापस लेने में सफल हुई है.

क्यों किया चाड सेना ने हमला

सेंट्रल अफ्रीकन देश 'चाड' चारों ओर से जमीनी सीमाओं से घिरा हुआ है. ऐसे में समुद्री की ओर जाने के लिए चाड को नाईजीरिया और कैमरून से होकर गुजरना पड़ता था. नाईजीरिया में बोको हरम के आतंक से चाड के व्यापारिक रास्ते पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. इससे चाड में सामान्य जरुरत की चीजों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. पशुओं की घटती कीमत और प्लास्टिक से बनी चीजों के दाम आम लोगों की पहुंच से बाहर होने पर चाड सेना ने बोको हरम के खिलाफ बिगुल बताया है. चाड सेना जनरल ने बताया कि वह जल्द ही नाईजीरिया को छोड़कर चाड लौट जाएंगे लेकिन बोको हरम से लड़ने के लिए नाईजीरिया को ही खड़े होना पड़ेगा.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk