नई दिल्ली (एएनआई)। दिवाली की पूर्व संध्या पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। वित्तमंत्री ने कहा कि पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये तथा डीजल पर 10 रुपये घटा दिया गया है। नई दरें बृहस्पतिवार से लागू होंगी। साथ ही केंद्र ने राज्य सरकारों से भी वैट की दरें घटा कर लोगों को राहत देने की अपील की है।


सरकार का फैसला गरीब तथा मध्य वर्ग के हित में
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पेट्रोल तथा डीजल के एक्साइज ड्यूटी में कटौती से खपत में बढ़ोतरी होगी। इससे महंगाई को कम रखने तथा अर्थव्यवस्था की गति बनाए रखने में मदद मिलेगी। उम्मीद है कि इस फैसले से अर्थव्यवस्था में रफ्तार आएगी। मंत्रालय ने कहा कि सरकार के फैसले से गरीब तथा मध्य वर्ग को फायदा मिलेगा।


डीजल पर दोगुनी एक्साइज घटा कर किसानों को राहत
मंत्रालय ने कहा कि डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में दोगुनी कटौती की गई है ताकि किसानों को ज्यादा राहत मिल सके। आने वाले रबी सीजन में इससे किसानों को फायदा पहुंचेगा। देश के किसानों का भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान रहता है। लाॅकडाउन के दौरान किसानों की कड़ी मेहनत से ही अर्थव्यवस्था की सकारात्मक बनी रही।


पेट्रोल तथा डीजल के रेट बढ़ने से महंगाई पर दबाव
मंत्रालय ने कहा कि पिछले कुछ महीनों के दौरान दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। यही वजह रही कि घरेलू बाजार में भी पिछले कुछ सप्ताह से पेट्रोल तथा डीजल के रेट में बढ़ोतरी करनी पड़ी। पेट्रोल तथा डीजल के रेट में बढ़ोतरी से महंगाई दर बढ़ने लगी। दुनिया भर में कच्चे तेल सहित अन्य ऊर्जा में भी भारी कमी आई है।

Business News inextlive from Business News Desk