नई दिल्ली (एएनआई)। संडे को केंद्र सरकार की घोषणा में कहा गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को फ्री में LPG सिलेंडर भरवाने का अवसर दिया जायेगा। ये योजना अप्रैल से लेकर जून 2020 तक मान्य रहेगी।

5 करोड़ से ज्यादा की रकम पहुंची खातों में

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ये भी कहा गया कि अब तक, तेल बेचने वाली कंपनियों ने गरीब कल्याण योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर की मुफ्त डिलीवरी का लाभ उठाने के लिए लगभग 5,606 करोड़ रुपये का हस्तांतरण देश के करीब 7.15 करोड़ उज्जवला योजना लाभार्थी खातों में किया है। बयान में ये भी कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान देश में प्रतिदिन 60 लाख सिलेंडर डिलीवर किए जा रहे हैं।

रीफिल के लिए खातों में आयेगी एडवांस रकम

बयान में ये भी बताया गया कि ये योजना इसी माह से शुरू हो कर 30 जून तक लागू रहेगी। योजना के तहत तेल कंपनियां उज्जवला योजना के ग्राहकों के खाते में उनके पैकेज के अनुसार रकम एडवांस में डालेंगी। यानि जिनके पास 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर का पैकेज है उनको उतना रकम, और जिनके पास 5 किलोग्राम वाले सिलेंडर का पैकेज है उनके लिए उसके हिसाब से रीफिल की राशि एडवांस दी जायेगी ताकि कस्टमर वहां से पैसे लेकर अपने सिलेंडर को भरवा सके।

तेल कंपनियां देंगी 5 लाख की मदद

इसके अलावा तेल कंपनियों जैसे कंपनियों जैसे IOCL, BPCL और HPCL ने भी घोषणा की है कि COVID-19 के संक्रमण के खतरे के बीच काम कर रहे LPG डिस्ट्रीब्यूटरशिप चेन के डिलीवरी ब्वॉय, शोरूम के कर्मचारी, गोदाम कीपर और मैकेनिकों में से किसी के साथ कोई दुर्घटना होने पर एकमुश्त 5 लाख की सहायता राशि दी जायेगी। संक्रमित होने के खतरों के बावजूद LPG सिलेंडर लोगों तक पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्वॉय लगातार काम कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk