lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: चुनाव आयोग ने राजनैतिक दलों से उनकी परेशानियों के बारे में चर्चा की तो सुरक्षा बलों के साथ चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। आयोग गुरुवार को सभी जिलों के डीएम और एसएसपी के साथ बैठक करने जा रहा है। वहीं शुक्रवार को आबकारी, आईटी, परिवहन, बैंक, रेलवे और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देगा। तत्पश्चात मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
मनमानी का उठा मामला
सूत्रों की मानें तो मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की मौजूदगी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों की चुनाव में मनमानी का मुद्दा उठा। भाजपा के पदाधिकारियों ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद अफसरों का बर्ताव बदल जाता है और वे चुनाव प्रचार के कार्यक्रमों की अनुमति देने में हीलाहवाली करते हैं। उन्होंने आयोग से मतदान का समय एक घंटा बढ़ाने की मांग भी की। वहीं सपा ने भी मतदान के दौरान अधिकारियों की भूमिका को लेकर सवाल उठाए। बसपा ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत की और यूपी पुलिस को मतदान केंद्रों से दूर रखने और सीपीएमएफ की तैनाती करने को कहा।
ईवीएम में खराबी जैसे मुद्दे
चुनाव में उड़ाई फेक न्यूज तो जेल जाना तय