ऑफिशियल वेबसाइट ही नहीं गूगल पर भी देखें रिजल्ट
नई दिल्ली (पीटीआई)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के बारहवीं के स्टूडेंट का रिजल्ट इंतजार फाइनली खतम हो गया है। सीबीएसई ने अभी थोड़ी देर पहले ही 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ऐसे में स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट से देख सकते हैं। इसके अलावा गूगल भी सीबीएसई के साथ हुए अपने करार के मुताबिक स्टूडेंट को रिजल्ट देखने की सुविधा आज मुहैया करा रहा है ।
लड़कों की तुलना में लड़कियों का प्रदर्शन काफी अच्छा
सभी स्टूडेंट गूगल सर्च पेज पर भी अपने परिणाम सीधे ही रोल नंबर डालकर आसानी से देख सकते हैं। वहीं इस बार सीबीएसई में मेघना श्रीवास्तव ने टाॅप किया है।लड़कों की तुलना में लड़कियों का प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिल रहा है। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत जहां 88.31 है। वहीं लड़कों का 78.99 है। बता दें कि इस साल 12वीं कक्षा के लिए देश भर से 11लाख से अधिक स्टूडेंट ने पंजीकरण किया था। सीबीएसई 12वीं के एग्जाम 3 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक आयोजित हुए थे।
दो दिन बाद सीबीएसर् दसवीं का परिणाम भी घोषित होगा
वहीं सीबीएसई ने रिजल्ट के बाद स्टूडेंट की मदद के लिए इस साल भी हेल्पलाइन शुरू की है। पोस्ट रिजल्ट सीबीएसई काउंसिलिंग हेल्पलाइन 1800 11 8004 पर स्टूडेंट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक किसी भी देश से स्टूडेंट काॅल कर सकते हैं। यहां पर 69 विशेषज्ञ स्टूडेंट की समस्याअों का हल सुलझाएंगे। सीबीएसई के अनुराग त्रिपाठी का कहना है कि 12वीं का रिजल्ट आने के दो दिन बाद 10वीं का रिजल्ट भी जारी हो जाएगा। दसवीं का परिणाम भी 28 या 29 मई को डिक्लेयर कर दिया जाएगा।
Google और CBSE ने मिलाया हाथ, एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स का काम होगा आसान
CBSE Results 2018 : आज आएगा 12वीं के स्टूडेंट का परिणाम, 10वीं का भी नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार
National News inextlive from India News Desk