खबरों के मुताबिक देश के राष्ट्रपति फ्रैंकोइस बोज़ीज़ी ने अपने ही बेटे को पकड़ने का आदेश दिया क्योंकि उनके बेटे ने एक होटल का बिल अदा करने से मना कर दिया था. फ्रैंकोइस बोज़ीज़ी ने राजधानी बेंगुई स्थित एक पांच सितारा होटल में भोजन किया और बिल का भुगतान नहीं किया. भोजन और अन्य सेवाओं का बिल लगभग 12,000 यूरो यानी करीब 15,000 डॉलर था.
एक हफ्ते से हिरासत में
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, केविन बोज़ीज़ी ने जब बिल अदा नहीं किया और मामला पुलिस के पास पहुंचा तो होटल के मैनेजर और केविन दोनों को पकड़ लिया गया. लेकिन जब मामले की पड़ताल हुई तो मैनेजर की कोई गलती नहीं पाई गई और उन्हें छोड़ दिया गया. खबरों में कहा गया है कि केविन को बीते एक हफ्ते से पुलिस ने पकड़कर रखा है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, केविन बोज़ीज़ी की गिनती समाज के हाई-प्रोफाइल लोगों में होती है. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति फ्रैंकोइस बोज़ीज़ी ने यह फैसला अपने उच्च अधिकारियों को यह संदेश देने के लिए लिया है कि किसी भी स्तर पर किया गया गलत काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
International News inextlive from World News Desk