सींस नहीं गालियों से है आपत्ति
वरुण धवन स्टारर फिल्म बदलापुर इन दिनों काफी चर्चित हो चुकी है. हालांकि यह फिल्म अभी रिलीज तो नहीं हुई है, लेकिन इसके प्रमाणन को लेकर आये दिन सेंसर बोर्ड की कैंची चलती रहती है. वहीं इस फिल्म में काफी गालियां दी गई हैं, जिसका लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है. जिसके चलते बोर्ड ने एक नहीं, बल्कि दो बार फिल्म पर कैंची चलाई. हालांकि इस फिल्म में कुछ बोल्ड सींस भी हैं लेकिन बोर्ड ने उन्हें पास कर दिया है. अब ऐसे में फिल्म में प्रयुक्त गालियां सेंसर बोर्ड का नामंजूर हैं.
हटाये गये आपत्तिजनक शब्द
सूत्रो की मानें, तो फिल्म के हिंसक दृश्यों को तो बोर्ड ने क्लिन चिट दे दी है, जबकि इसमें प्रयुक्त तीन गालियों पर आपत्ति जताई है, जिन्हें अब हटा दिया गया है. वहीं अब एक स्थान पर गाली की जगह 'हेल' शब्द को रखा गया है, जबकि दूसरे सीन में इसे म्यूट कर दिया गया. इसके अलावा भी बोर्ड ने एक हिंदी की गाली भी हटाई है. वहीं बदलापुर के डायरेक्टर श्रीराम राघवन का कहना है कि, बोर्ड द्वारा काटे गये शब्द से उन्हे कोई आपत्ति नहीं है.
किरदार के अनुसार है लैंग्वेज
राघवन का यह भी कहना है, कि फिल्म की लैंग्वेज किरादारों के अनुरूप है. यह लैंग्वेज आप डिनर टेबल पर बैठकर नहीं बोल सकते. फिलहाल वरुण की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वरुण धवन ने फिल्म में एक गुस्सैल इंसान का रोल प्ले किया है. जबकि नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने एक हत्यारे की भूमिका निभाई है. इसके अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी भी हैं, जो एक वेश्या के रूप में नजर आयेंगी.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk