तमाम फेमस सेलेब्रिटीज कपल के चेहरे भी कुछ सालों के बाद एक जैसे दिखने लगते हैं। इस बात का पुख्ता कारण खोज निकाला है अमेरिका की फेमस यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन के साइको स्पेशलिस्ट, Robert Zajonc ने।
शादी के पहले और शादी के बाद कपल्स के चेहरों पर की रिसर्च
शोध में सबसे खास बात निकलकर सामने आई कि जो कपल्स ज्यादा खुशनुमा जिंदगी बिताते हैं उनके चेहरे आपस में सबसे ज्यादा मैच करने लगते हैं। इस Phenomena को 'Convergence Of Appearance' का नाम दिया गया। इस नियम का मनोवैज्ञानिक कारण भी काफी मजेदार है कि खुद से मिलते जुलते चेहरों के प्रति हम आप कोई भी सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं।
साउथ इंडियन मसाला सर्च करने पर Google पर दिखती हैं सिर्फ लड़कियां, अब भारतीय मांग रहे इसका जवाब
खुश रहने वाले कपल के चेहरे हो जाते हैं एक जैसे
डॉ. रॉबर्ट की टीम ने सैकड़ों कपल्स की शादी के पहले और शादी के बाद की तस्वीरें का मिलान किया। इससे यह निष्कर्ष निकला कि काफी लंबे अर्से तक साथ रहने वाले कपल्स का चेहरा और हावभाव एक दूसरे से काफी मिलने लगते हैं।
कर्नल गद्दाफी के साथ कटरीना कैफ, जानिए इस वायरल तस्वीर के पीछे की कहानी
हंसमुख पार्टनर के साथ रहने से बन जाती हैं एक जैसी Laugh Lines
डॉ रॉबर्ट की टीम ने अपनी रिसर्च् में पाया कि जब हम आप किसी के साथ काफी लंबा वक्त बिताते हैं तो हम उनकी तरह की व्यवहार करने लगते हैं। अपने पार्टनर के हावभाव को समझते हुए उसी हिसाब से व्यवहार करते करते लोगों के हावभाव और चेहरे के एक्सप्रेशन भी एक दूसरे से मैच करने लगते हैं। मान लीजिए आपका पार्टनर काफी मजाकिया है, तो सालों तक उसी के स्टाइल में हंसते मुस्कुराते हुए आप दोनों के चेहरों पर एक जैसी Laugh lines बन जाएंगी। नतीजा यह होगा कि इस कपल के चेहरे एक दूसरे जैसे हो जाएंगे।
बहुत जोर की लगी हो, तब भी इन 10 टॉयलेट्स में जाने से पहले सौ बार सोचेंगे आप
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk