रविवार को जर्मनी में हुए फेडरल चुनावों में मौजूदा चांसलर एंगेला मर्केल की पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेट (सीडीयू) को 42 प्रतिशत मत मिले हैं. एंगेला मर्केल की पार्टी का यह 1990 के बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन है.
इसके साथ ही सीडीयू सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, हालांकि उन्हें बहुमत नहीं मिला है.
शुरुआती नतीजों के मुताबिक़ उनके गठबंधन सहयोगी फ़्री डेमोक्रेट्स को संसद में रहने के लिए ज़रूरी पांच प्रतिशत मत नहीं मिल पाए हैं. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि अब उन्हें सोशल डेमोक्रेट्स के साथ बड़ा गठबंधन करना पड़ेगा, जिन्हें एक चौथाई से कुछ ज़्यादा मत मिले हैं.
दिल से शुक्रिया
नतीजे आने से ठीक पहले मर्केल ने सीडीयू मुख्यालय में अपने समर्थकों को संबोधित किया. चारों तरफ समर्थक "एंगेला, एंगेला" के नारे लगा रहे थे. एंगेला मर्केल ने कहा कि "यह बेहतरीन परिणाम है."
उन्होंने कहा, "हम आज जश्न मना सकते हैं क्योंकि हमने बेहतरीन काम किया है."
एंगेला मर्केल ने कहा, "प्रिय मित्रों, यह समारोह दिखाता है कि हम सभी आज रात ख़ुश हो सकते हैं. ये बहुत अच्छे नतीजे हैं. मैं सभी मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहती हूँ जिन्होंने यूनियन में अपना पूरा विश्वास जताया और मैं मतदाताओं को यह वचन दे सकती हूँ कि हम ज़िम्मेदारी का ध्यान से निर्वाह करेंगे. आपका दिल से शुक्रिया."
जर्मनी के इतिहास में युद्ध के बाद पहली बार एफ़डीपी का राष्ट्रीय संसद में कोई प्रतिनिधित्व नहीं होगा. इन नतीजों के बाद पार्टी के अध्यक्ष फ़िलिप रोएस्लर ने कहा, "यह फ़्री डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए बेहद दुखद समय है."
गठबंधन की कवायद
एफडीआई से आगे रहने वाले दलों में ग्रीन पार्टी (8.4 प्रतिशत) और कम्युनिस्ट लेफ्ट पार्टी (8.6 प्रतिशत) शामिल हैं.
हालांकि नए गठबंधन के गठन के बारे में मर्केल ने कहा कि अभी इस बारे में "यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि हम क्या करेंगे."
बीबीसी संवाददाता के मुताबिक लग रहा है कि 59 वर्षीय चांसलर सरकार के गठन के लिए जटिलताओं को स्वीकार कर रही हैं.
एक टीवी साक्षात्कार के दौरान मर्केल ने कहा, "यह भी हो सकता है कि हम ऐसे किसी को न खोज पाएं जो हमारे लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो."
सीडीयू के संसदीय दल के नेता वोल्कर कौदर ने कहा कि पार्टी को "सरकार के गठन के लिए मतदाताओं से स्पष्ट जनादेश दिया है." उन्होंने कहा कि नतीजे बताते हैं कि "मतदाता चाहते हैं कि एंगेला मर्केल तीसरी बार चांसलर बनें."
International News inextlive from World News Desk