पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर
पाकिस्तानी बलों ने बीती रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलीबारी की. इस गोलीबारी में आठ सीमा चौकियों को निशाना बनाया. गौरतलब है कि इन चौकियों में जम्मू जिले के अर्निया कस्बे में स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा की चौकी भी शामिल है. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों की पहचान भोले देवी (44), दर्शन लाल (41) और विकी कुमार (20) के रूप में हुई है. वे सभी अर्नियावासी हैं. अधिकारियों ने लोगों से घरों के अंदर रहने को ही कहा है. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की जो अभी भी जारी है. रात आठ बजकर 45 मिनट के दौरान पाकिस्तान ने संघषर्विराम का उल्लंघन कर आर. एस. पुरा और अर्निया सब सेक्टर में सीमा चौकियों पर गोलीबारी की. इससे पिछले सप्ताह में पाकिस्तानी बलों द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा चुका है.
बीएसएफ ने नाकाम की घुसपैठ
भारतीय सेना ने बीती रात जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास करीब छह से आठ उग्रवादियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू जिले के जाबोवाल इलाके में आज रात सात से आठ संदिग्ध उग्रवादियों को भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश करते देखा गया. उनकी यह हरकत थर्मल इमेजर में नजर आने पर सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी की, जिसके बाद वे लोग वापस भाग खड़े हुए. जम्मू और सांबा सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पिछले एक हफ्ते में संदिग्ध उग्रवादियों की घुसपैठ की कई कोशिशें हो चुकी हैं.Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk