CBSE Board Result 2015 : Central Board of Secondary Education (CBSE)  के स्टूडेंट लगातार काफी टाइम से अपने रिजल्ट की आस लगाए बैठे है कि आज उनका रिजल्ट आ जाएगा, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी.  हालांकि आज फाइनली 28 मई यानी गुरूवार को CBSE 10th Result डिक्लेयर कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in पर मिलेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट cbse10.jagranjosh.com साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं, लेकिन इसके साथ स्टूडेंट को एक ई-मेल और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है. सभी स्टूडेंट्स रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को यह भी सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें. जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.

 

जाने CBSE X Result 2015 एसएम्एस और आइवीआरएस से कैसे चेक करें

CBSE 10 roll no Send SMS to 57766 BSNL

CBSE 10 roll no Send SMS to 58888111 Vodafone

CBSE 10 roll no Send SMS to 58888111 IDEA

CBSE 10 roll no Send SMS to 58888111 AIRCEL

CBSE 10 roll no Send SMS to 58888111 RELIANCE

IVRS - Dialling 24300699 (Delhi), 011-24300699 (other parts of the country). MTNL subscribers can call 28127030 (Delhi) and 011-28127030 (other parts of the country).

 

ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, Central Board of Secondary Education (CBSE) ने बुधवार यानी कि 27 मई को दोपहर 12 बजे तक रिजल्ट डिक्लेयर होना था लेकिन किन्हीं कारणों से डिक्लेयर नहीं हो पाया. जिससे यह आज डिक्लेयर होना है. जिसके चलते यह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. CBSE काफी बड़ा एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्था ने 2 मार्च से 26 मार्च के बीच 2014- 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 10th के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे. जिसमें 13, 73, 853 की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठे थे. हालांकि इस बार 8,17,941 लड़कों और 5,55,912 लड़कियों ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है. ऐसे में सभी स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

 

CBSE 10th का रिजल्ट परसेंटेज कैलकुलेट करना सीखें.

CBSE 10th का रिजल्ट आने के बाद सीजीपीए से परसेंटेज जान सकते हैं. इसके लिए आगे दिए स्टेप्स को फॉलो करें. सभी विषयों में हासिल ग्रेड प्वाइंट्स का एवरेज सीजीपीए या क्युमलेटिव ग्रेड प्वाइंट्स कहलाता है. इसमें एडिशनल सब्जेक्ट या छठवें विषय के ग्रेड प्वाइंट शामिल नहीं होते हैं. सीजीपीए और परसेंटेज में फर्क होता है. आइए परसेंटेज कैलकुलेट करना सीखें. सीजीपीए से परसेंटेज कैलकुलेट करने के लिए ओवरऑल सीजीपीए का 9.5 से गुणा कर दें. उदाहरण के लिए 7.5 x 9.5 = 71.25%. सब्जेक्ट वाइज परसेंटेज जानने के लिए, हर सब्जेक्ट में मिले ग्रेड प्वाइंट्स का 9.5 से गुणा करें.हालांकि रिजल्ट में सीजीपीए दिया रहता है. आप उसे खुद भी कैलकुलेट कर सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर 5 विषयों के ग्रेड प्वाइंट्स इस तरह हैं- सब्जेक्ट 1: 5, सब्जेक्ट 2: 4, सब्जेक्ट 3: 8, सब्जेक्ट 4: 7, सब्जेक्ट 5: 6. अब इन्हें जोड़ दें 5+4+8+7+6=30. इसके बाद अगला स्टेप फॉलो करें.सब्जेक्ट के ग्रेड प्वाइंट्स के टोटल को 5 से डिवाइड कर दें. ऐसे 30/5=6. इस तरह सीजीपीए हुआ 6. रिजल्ट के लिए बेस्ट ऑफ लक.

Hindi News from India News Desk

 

 

National News inextlive from India News Desk