इन दो जगहों से ही लीक हुए पेपर
नई दिल्ली (प्रेट्र)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के पेपर लीक मामले को लेकर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पेपर दो ही जगहों से लीक हुए हैं। उनके मुताबिक जब पेपर बोर्ड के अधिकारियों के पास थे तब या फिर जब वे बैंकों में रखे गए थे तब लीक हुए हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है और जांच काफी तेजी से की जा रही है। सीबीएसई के पेपर लीक मामले में अब तक तीन लोग अरेस्ट हो चुके हैं। इनमें एक कोचिंग सेंटर संचालक व दो टीचर हैं। इन लोगों ने अर्थशास्त्र का पेपर होने से करीब आधे घंटे पहले ही उसे व्हाट्सऐप पर शेयर किया था।
पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटेज स्कैन
पुलिस अधिकारी का यह भी मानना है कि अगर हाथ से लिखा पेपर सर्कुलेट होता तो इसके एक या फिर दो दिन का समय लगता है। इससे निश्चित है कि पेपर लीक इन्हीं दो जगहों से हुआ है। पुलिस को पेपर लीक होने की संभावना दिल्ली या हरियाणा के बाहर से भी है। इसके लिए बैंकों से सीसीटीवी फुटेज स्कैन करना शुरू कर दिया है। इस दौरान जहां पेपर रखे गए थे वहां पुलिस को कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखी हैं। पुलिस सीबीएसई के बोर्ड अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है। हालांकि अभी तक सीबीएसई के किसी अधिकारी से पूछताछ नहीं हुई है।
यहां पढ़ें पेपर लीक का पूरा मामला
बतादें कि दिल्ली पुलिस ने पेपर लीक के दो मामले दर्ज किए हैं। पहला मामला 27 मार्च को 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर लीक होने का दर्ज हुआ था। इसके बाद 28 मार्च को 10वीं मैथ के पेपर लीक की रिपोर्ट सीबीएसई के रीजनल डायरेक्टर द्वारा दर्ज कराई गई थी। बतादें कि 12वीं इकोनॉमिक्स का पेपर 26 मार्च को हुआ था। वहीं 10वीं मैथ का पेपर 28मार्च को हुआ था।
Blackbuck Poaching Case: काले हिरणों ने दिलाई टाइगर को 5 साल की सजा, सलमान को जाना पड़ेगा जेलNational News inextlive from India News Desk