नई दिल्ली (आईएएनएस)। सीबीएसई से जुड़े स्कूलों के प्रधानाचार्यों को लिखे एक पत्र में बोर्ड ने कहा है कि इस बार 10वीं तथा 12वीं के टर्म-1 एग्जाम का मूल्यांकन ओएमआर शीट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि सभी छात्र इस परीक्षा में शामिल हों। स्कूलों को ओएमआर शीट को लेकर छात्रों को पूरी जानकारी पहले ही मुहैया करवा दी जाए।
16 नवंबर से शुरू हो रही है परीक्षा
सीबीएसई ने टर्म-1 एग्जाम को लेकर सभी नये ओएमआर शीट को पहले ही अंतिम रूप दे चुका है। टर्म-1 एग्जाम में मल्टीपल च्वाइज क्वेश्चन पूछे जाएंगे, जिनके उत्तर ओएमआर शीट में भरने होंगे। इस वर्ष 10वीं तथा 12वीं के 36 लाख छात्र टर्म-1 एग्जाम में शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हो रही है।
ओएमआर शीट को लेकर प्रैक्टिस सेशन
टर्म-1 एग्जाम के हर पेपर में 60 सवाल होंगे। इन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय नियत किया गया है। छात्रों को उत्तर ओएमआर शीट में पेन से खुद भरने होंगे। पत्र में कहा गया है कि गाइडलाइन के मुताबिक, स्कूल पहले ही ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों के लिए स्कूल एक अभ्यास सत्र का आयोजन करवाएं ताकि छात्र तथा शिक्षक ओएमआर शीट से परिचित हो सकें।
National News inextlive from India News Desk