कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर है। सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम में एसेसमेंट सिस्टम या एग्जाम पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया है और इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सीबीएसई की तरफ से यह स्टेटमेंट तब आया जब कुछ न्यूज आउटलेट ने बताया कि सीबीएसई ने 2025 के बोर्ड एग्जाम के लिए कक्षा 10 और 12 के सिलेबस में 15 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की है। रिपोर्ट में बोर्ड के रीजनल आफिसर विकास कुमार अग्रवाल के हवाले से कहा गया है, जो इंदौर में एक स्कूल प्रिंसिपल के शिखर सम्मेलन 'ब्रिजिंग द गैप' में बोल रहे थे।
बोर्ड ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया
सीबीएसई ने एक नोट में कहा कि बोर्ड ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है। इसके अलावा बोर्ड की पॉलिसी डिसिजन से संबंधित इंफारमेशन केवल बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट या ऑथराइज चैनलों के जरिए से पब्लिश की जाती है। इसलिए, ऐसी सभी रिपोर्टों को निराधार माना जाता है। इसके अलावा 2025 के लिए एग्जाम फार्मेट में कोई बदलाव नहीं होगा। कक्षा 10 और 12 दोनों के छात्रों के लिए सिंगल-टर्म एग्जाम फार्मेट लागू रहेगा। हालांकि 2025-26 सेशन के लिए टू-टर्म एग्जाम फार्मेट को फिर से शुरू करने का प्लान है, लेकिन यह बदलाव 2025 की बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों को प्रभावित नहीं करेगा।

National News inextlive from India News Desk