नई दिल्ली (एएनआई)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 12वीं व 10वीं दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। सीबीएसई रिजल्ट में केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) का प्रदर्शन शानदार रहा। इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार को ट्वीट किया, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 2020 में सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षाओं में 99.23 प्रतिशत सफलता दर हासिल की है। बीते साल की अपेक्षा इस साल परिणाम प्रतिशत बेहतर रहा। 2019 में केंद्रीय विद्यालय संगठन की सफलता दर 91.46 प्रतिशत रही।केवीएस ने सीबीआई कक्षा 12 की परीक्षाओं में भी 99.23 प्रतिशत की सफलता दर हासिल की है। कक्षा 12 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए थे। वहीं
दसवीं में ओवरआल पास परसेंटेज 91.46 रहा
सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट कल 16 जुलाई को जारी हुआ था। सीबीएसई कक्षा 10 के परिणामों में इस बार ओवरआल पास परसेंटेज 91.46 के पास है। पिछले साल की तुलना में पास परसेंटेज में 0.36 परसेंटेज की मामूली बढोत्त्री हुई है। सीबीएसई में लड़कियों ने फिर से लड़कों को पछाड़ दिया। लड़कियों का पास परसेंटेज 93.31 रहा है। वहीं लड़कों 90.14 और ट्रांसजेंडर्स का पास परसेंटेज 78.95 है।
बारहवीं में 10.59 लाख स्टूडेंट्स हुस सफल
वहीं 13 जुलाई को जारी हुए सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में 10.59 लाख स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार पास होने वालों की संख्या बढ़कर 88.78 प्रतिशत हो गई है। पिछले वर्ष 83.40 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने कामयाबी हासिल की। 86.19 प्रतिशत छात्रों के मुकाबले 92.15 प्रतिशत छात्राएं परीक्षा में सफल रही हैं। 66.67 प्रतिशत ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल रहे हैं।
National News inextlive from India News Desk