नई दिल्ली (एएनआई)। CBSE Board Exam 2023 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं जो इस साल 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेंगी। इन परीक्षाओं में करीब 38,83,710 छात्र शामिल होंगे। सीबीएसई ने मंगलवार को परीक्षा की तारीखों की घोषणा की है। इस दाैरान यह भी कहा, "देश भर के 7,250 से अधिक केंद्रों और विदेशों के 26 देशों से लगभग 38,83,710 छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे।" सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा है कि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 दिनों तक चलेंगी और 21 मार्च, 2023 को समाप्त होंगी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 36 दिनों तक चलेंगी। इस तरह से ये परीक्षाएं 5 अप्रैल, 2023 को समाप्त होंगी।"
केन्द्रों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी
सीबीएसई ने भारत में और विदेशों में 26 देशों में परीक्षाओं के संचालन के लिए व्यापक व्यवस्था की है। परीक्षाओं के संचालन के लिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी परीक्षा केंद्रों पर सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दी है। सीबीएसई ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि छात्र बिना किसी तनाव के परीक्षाओं में शामिल हाे सके। सीबीएसई ने टाइम टेबल इस तरह से तय की है कि छात्रों को सभी विषयों की परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। सभी परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए केन्द्रों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
National News inextlive from India News Desk