कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। CBSE Board Exam New Policy: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने आने वाले बोर्ड एक्जाम के लिए सीसीटीवी नीति लाने की अनाउंसमेंट की है। इसके साथ ही CBSE ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और हेडमास्टर को सीसीटीवी नीति से रिलेटेड नोटिस भेजकर जरूरी डायरेक्शन्स दिए हैं। ये डायरेक्शन्स CBSE के 44 लाख स्टूडेंट्स पर लागू होंगे। सीबीएसई की सीसीटीवी नीति के अकॉर्डिंग सभी स्कूलों को सीसीटीवी कैमरे लगाने कंपलसरी है। इसके साथ ही एग्जाम रूम में सीसीटीवी कैमरों से ना सिर्फ नजर रखी जाएगी, बल्कि रिकॉर्डिंग भी सेव रखी जाएगी।

CCTV कैमरों से रखी जाएगी स्टूडेंट्स पर नजर
CBSE के नोटिस के अकॉर्डिंग 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम केवल उन्ही रूम्स में होंगी जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। एक्जाम टाइम की रिकॉर्डिंग स्कूलों को कम से कम दो महीने तक संभाल कर रखनी होगी और जरूरत पड़ने पर रिकॉर्डिंग की जांच भी हो सकती है। हालांकि ये रिकॉर्डिंग्स केवल अथॉरिटीज ही देख पाएंगी। सीबीएसई के मुताबिक 240 स्टूडेंट्स पर 1 व्यक्ति नजर रखेगा। इसकी जानकारी स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को दी जाएगी। इसके साथ ही सीबीएसई का कहना है कि एग्जाम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे हाई रिजॉल्यूशन के होने चाहिए। जो आसानी से पैन, टिल्ट और जूम किए जा सकें।

बिना कैमरे नहीं बनेंगे एक्जाम सेंटर
सीबीएसई का कहना है कि अगर किसी स्कूल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होंगे तो उस स्कूल को एक्जाम सेंटर नहीं बनाया जाएगा। बोर्ड के मुताबिक 2024-25 के बोर्ड एग्जाम में 10वीं और 12वीं को मिलाकर करीब 44 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। बोर्ड एग्जाम को ठीक से कराने के लिए CBSE ने ये कदम उठाया है। आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होने के चांसेस हैं। बोर्ड दिसंबर में डेटशीट जारी कर सकता है।

National News inextlive from India News Desk