नई दिल्ली (पीटीआई)। CBSE Board Exam 2020 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में 28 और 29 फरवरी को होने वाली कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। सीबीएसई द्वारा परीक्षा स्थगित करने की घोषणा इस हफ्ते तीसरी बार हुई है। सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, 'दिल्ली सरकार से प्राप्त एक अनुरोध और छात्रों, कर्मचारियों और अभिभावकों को असुविधा से बचने के लिए, उत्तर पूर्वी दिल्ली और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में 28 और 29 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। प्रभावित छात्रों के लिए अगली परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी। इसके अलावा अनुराग त्रिपाठी ने यह भी साफ कर दिया कि दिल्ली के सभी केंद्रों में सभी परीक्षाएं 2 मार्च से मूल कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।
नए सिरे से परीक्षा आयोजित करेगा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) छात्रों के लिए बड़ी खबर है। सीबीएसई उन छात्रों के लिए नए सिरे से परीक्षा आयोजित करेगा, जो पूर्वोत्तर दिल्ली में हुई हिंसा के कारण बोर्ड परीक्षा में बैठने में असफल रहे। इसके लिए बोर्ड ने राजधानी के स्कूलों से स्टूडेंट्स की डिटेल मांगी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, बोर्ड सभी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ विशेष रूप से प्रभावित क्षेत्रों में नियमित संपर्क बनाए है। बोर्ड ने स्कूल के प्रधानाचार्यों को कक्षा 10वीं व 12वीं के ऐसे सभी छात्रों के विवरणों को भेजने के लिए कहा है, जो दिल्ली में बने ऐसे हालातों की वजह से परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच पाए।
स्टूडेंट का तनाव कम करने के लिए नए सिरे से होगी परीक्षा
सीबीएसई सचिव ने कहा इन स्टूडेंट्स का तनाव कम करने के लिए बोर्ड नए सिरे से परीक्षा आयोजित करेगा। प्रभावित छात्रों के लिए परीक्षा की अगली तारीख जल्द ही जारी की जाएगी। वहीं इसके पहले सीबीएसई ने दिल्ली के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हिंसा के कारण 26 फरवरी को होने वाली कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं और 27 फरवरी को होने वाली कक्षा 12 वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। स्टूडेंट को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की ताजा तारीखों में किसी भी अपडेट के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट की जांच करते रहें। संशोधित नागरिकता कानून पर सांप्रदायिक हिंसा ने अब तक 34 लोगों की जान ले ली है और 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
National News inextlive from India News Desk