नई दिल्ली (एएनआई)। CBSE Board Exam 2020 भारत में कोरोनोवायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक देश में कोरोनावायरस के 28 केस सामने आ चुके हैं। ऐेसे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एतिहात के ताैर पर एक बड़ा फैसला लिया है। सीबीएसई ने बुधवार को कहा कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जो स्टूडेंट एग्जाम हाॅल में फेस मास्क और हैंड सेनेटाइजर ले जाना चाहते हैं वो ले जा सकते हैं। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोरोनावायरस का इन्फेक्शन आगे न बढ़े इसके लिए गंभीर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। इस दाैरान बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों दोनों की ओर से की जा रही डिमांड को देखते हुए फेस मास्क और हैंड सेनेटाइजर एग्जाम सेंटर पर ले जाने की अनुमति दी गई।
कोरोनावायरस के 28 मामले कंफर्म हुए
इससे पहले कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोनावायरस के 28 मामले कंफर्म हुए हैं। इसमें दिल्ली में 1, आगरा में 6, 16 इतालवी नागरिक और भारतीय चालक, तेलंगाना में 1 और केरल में 3 मामले सामने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया भर के विशेषज्ञों ने COVID-19 कोरोनावायरस के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है। इसलिए, इस साल मैंने किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया।
अब तक 3,000 से अधिक मौतें हो गई
प्रधानमंत्री के बाद, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के चलते वे होली नहीं मनाएंगे। कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण वैश्विक स्तर पर 3,000 से अधिक मौतें हो गई हैं। यह बहुत ही खतरनाक वायरस है। इसकी उत्पत्ति बीते दिसंबर में चीन में हुई थी। कोरोनावायरस से दुनियाभर में 90,000 से अधिक लोगों संक्रमित हो चुके हैं।
National News inextlive from India News Desk