कानपुर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने क्लास 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार सीबीएसई में उत्तर प्रदेश की हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने इस बार टॉप किया है। दोनों ने ही 499 अंक हासिल किए हैं। हंसिका शुक्ला गाजियाबाद की रहने वाली है और डीपीएस की स्टूडेंट है। वहीं करिश्मा अरोड़ा मुजफ्फरनगर यूपी की रहने वाली है।

 



कुल 83.4 प्रतिशात स्टूडेंट पास
वहीं आज घोषित हुए इन परिणामों को लेकर सीबीएसई की चेयरमैन अनिता ने बताया कि इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 83.4 प्रतिशात स्टूडेंट पास हुए हैं। इसमें 88.7 लड़कियां, 79.5 प्रतिशत लड़के और 83.प्रतिशत ट्रांसजेंडर हैं। इस बार सीबीएसई की परीक्षा में सबसे ज्यादा यूपी के स्टूडेंट बैठे थे। यूपी से कुल 33,86,613 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हए।
CBSE 12th Result का रिजल्ट जारी, हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप

नाम अंकराज्य/शहर
हंसिका शुक्ला (499 अंक) गाजियाबाद, यूपी
करिश्मा अरोड़ा(499 अंक)मुजफ्फरनगर, यूपी
गौरांगी चावला(498 अंक)ऋषिकेश, उत्तराखंड
ऐश्वर्या(498 अंक)रायबरेली, यूपी
भव्या (498 अंक) जींद, हरियाणा
आयुषी उपाध्याय (497 अंक) लखनऊ, यूपी
महक तलवार(497 अंक)दिल्ली
पार्थ सेनी(497 अंक)सोलान, हिमाचल प्रदेश
विराज जिंदल(497 अंक) नई दिल्ली
अनन्या गोयल (497 अंक)मेरठ, यूपी
रुबानी चीमा (497 अंक)हिसार, हरियाणा
ऐशना जैन (497 अंक) गाजियाबाद, यूपी
वंशिका भगत (497 अंक)मेरठ, यूपी
अर्पित माहेश्नरी (497 अंक)गाजियाबाद, यूपी
दिशांक जिंदल (497 अंक)चंडीगढ़, पंजाब
दिव्या अग्रवाल (497 अंक)मेरठ, यूपी
पीयूष झा (497 अंक) देहरादून, उत्तराखंड
तिशा गुप्ता (497 अंक)अलवर, राजस्थान
जी. कार्तिक बालाजी (497 अंक)चेन्नई, तमिलनाडु
गरिमा शर्मा (497 अंक)नोएडा, यूपी
इबादत सिंह बक्षी (497 अंक)नोएडा, यूपी
प्रज्ञा खारकवाल (497 अंक)गाजियाबाद, यूपी
श्रेया पांडे (497 अंक) नैनीताल, उत्तराखंड

National News inextlive from India News Desk