जागरण जोश की वेबसाइट पर
मीडिया रिपोट के मुताबिक आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 10वीं क्लास का रिजल्ट डिक्लेयर हो जाएगा। बोर्ड निदेशक इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले करीब 16,67,573 छात्रों का रिजल्ट घोषित करेंगे। वहीं बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक रिजल्ट आने के तुरंत बाद ही बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे। हालांकि आज बड़ी संख्या में स्टूडेंट का रिजल्ट आने से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर लोड की संभावना है। ऐसे में सभी स्टूडेंट अपना रिजल्ट जागरण जोश की वेबसाइट http://cbse10.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं।
इस आसान तरीके से देखें अपना रिजल्ट
पिछले साल की तुलना में बोर्ड ने इस साल रिजल्ट देखने की प्रक्रिया को आसान और सरल कर दिया है। अब छात्र स्टूडेंट इसकी पार्टनर वेबसाइट के जरिए आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं।
• सबसे पहले http://cbse10.jagranjosh.com पर जाएं।
• इसके बाद क्रमांक संख्या और जन्म तिथि जैसे आवश्यक विवरण डालें
• अंत में ‘Submit (सबमिट)’ बटन क्लिक करें
इतना करते ही आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा। वेबसाइट से अपने मार्क शीट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
कैसे चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट
• बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाएं।
• इसके बाद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
• न्यू विंडो में 10वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें.
• अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल भरें और सब्मिट करें।
• रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा।
• इसके बाद ध्यान रहे की अपने रिजल्ट का प्रिंट निकालकर रख लें।
किसी भी बदलाव को तैयार रहें
हालांकि साथ ही छात्रों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के समय में किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहें। यह तकनीकी या बोर्ड के नियंत्रण से परे किसी अन्य रुकावट की वजह से हो सकता है। खबरों के मुताबिक सीबीएसई डिजिलॉकर के जरिए 10वीं क्लास के स्टूडेंट को डिजिटल मार्क शीट उपलब्ध कराएगी। डिजिलॉकर अकाउंट का ब्योरा सभी स्टूडेंट को उनके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जो बोर्ड कार्यालय में दर्ज हैं।
बीते दो सालों का रिजल्ट
वहीं बीते साल 2016 में कुल 14,91,293 छात्रों ने सीबीएसई की परीक्षा दी थी। जिसमें 10वीं में ओवर ऑल 96.21% स्टूडेंट पास हुए थे। जिसमें 96.11% लड़के और 96.36% लड़कियां पास हुई थीं। वहीं इसके पहले 2015 में कुल 13,73,853 छात्रों ने सीबीएसई की परीक्षा दी थी। जिसमें 10वीं कक्षा की परीक्षा में 96.98% लड़के सफल हुए थे और 97.82% लड़कियां पास हुई थीं।
40 से 60 दिनों के भीतर
विगत कई वर्षों से सीबीएसई परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाता है। गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) देश का सर्वोच्च बोर्ड है। यह भारत में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा के विकास में एक विशेष भूमिका अदा कर रहा है। इसकी स्थापना 1952 हुई है। वर्तमान में, सीबीएसई बोर्ड सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा और सीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के अलावा जेईई मेन और सीबीएसई नेट परीक्षा के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराता है।National News inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk