नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं के नतीजे का इंतजार खत्म हो गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित किए गए। सभी स्टूडेंट अपने परिणाम cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। वहीं सीबीएसई मुख्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि सभी स्टूडेंट्स द्वारा cbseresults.nic.in या cbse.gov.in या DigiLocker पर परिणाम देखे जा सकते हैं। डिजीलॉकर से स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इस आधार पर दिए जा रहे नंबर
देश में कोविड-19 की आक्रामक दूसरी लहर को देखते हुए इस साल बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी, और परिणाम बोर्ड द्वारा वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जा रहे हैं। इसमें पिछली कक्षा के अंकों और कक्षा 10 के आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर घोषित किए जाने हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह हर विषय के लिए 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए होंगे, जबकि 80 अंकों का मूल्यांकन वर्ष भर विभिन्न परीक्षाओं या परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर किया जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk