नई दिल्ली (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) बढ़ते बाल शोषण मामलों को लेकर सख्त रुख अपना रहा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो मंगलवार को ऑनलाइन बाल शोषण को लेकर 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारत भर में लगभग 76 स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। एजेंसी ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण और शोषण से जुड़े आरोपों में कुल 83 आरोपियों के खिलाफ 14 नवंबर को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए थे।
यूपी समेत ये राज्य है सीबीआई की लिस्ट में
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जांच अभी जारी है और सभी 76 जगहों पर टीमें तैनात हैं। मामले से जुड़े संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसमें आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य में छापेमारी की जा रही है।
National News inextlive from India News Desk