अगर आप मर्सिडीज बेंज के दीवाने हैं और उसे खरीदने का सपना संजोये हुए हैं तो आपके लिये एक खुशखबरी है. कंपनी मार्केट में जल्द ही मर्सिडीज की कुछ छोटी लग्जरी कारें लाने का प्लान बना रही है. इसके कीमतें भी कम्पैरिटिवली काफी कम होंगी.
जर्मन कार मेकर कंपनी मर्सडीज बेंज इंडियन मार्केट में बहुत जल्दल छोटी लग्जइरी कारों को उतारने वाली है. मर्सडीज गुरूवार को इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी शानदार लग्जछरी सिडान सी क्लाास कार को पेश किया. इस समय कंपनी इंडियन यूथ को अपना नया टारगेट बना रही हैं. भारत में लग्ज.री कारों की लिस्ट में मर्सडीज ने जबरजस्त सक्सेस हासिल की है, और धीरे धीरे इंडियन यूथ मर्सडीज बेंज को भी काफी पसंद कर रहे हैं.
पिछले कुछ समय से इंडियन यूथ का रूझान महंगी और लग्जारी कारों की ओर काफी तेजी से बढ़ा है और इसी के तहत कंपनी ने अपनी पालिसी में यह बदलाव किया है. इंडियन आटोमोबाइल मार्केट में शुरू से ही हैचबैक कारों का जलवा रहा है, चाहें वो मारूति की 800, वैगनआर, स्विफ्ट हो या फिर हुंडई की सेन्ट्रो ही क्यों न हो. इन सभी कारों ने इंजियन मार्केट में अच्छी पर्फार्मेंस दी है.
कंपनी आफीशिअल्स की मानें तो मर्सडीज अगले साल तक इंडियन मार्केट में एक नयी लग्ज री छोटी कार को पेश करेगी. यह कार मारूति की स्विफ्ट या फिर ह्युडई के सैन्ट्रोर की तरह नहीं होगी. इस कार को कंपनी एक लग्जकरी प्रिमियम हैचबैक के तौर पर पेश करेगी.
फिलहाल कंपनी ने अपने इस नये कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मर्सडीज की इस छोटी कार की कीमत लगभग 15 लाख रूपये के आस-पास होगी.
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk