ट्रांसपोर्ट के रूप में प्रयोग
जी हां यह कबूतर के कोकीन करने वाली यह बात चौकानें वाली जरूर है, लेकिन पूरी तरह से सच हैं। हाल ही में बीते मंगलवार को कोस्टा रिका में ला रिर्फोमा जेल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को एक कबूतर दिखा। वह कबूतर उन्हें कुछ सदिग्ध लगा तो उन्होंने उसे पकड़ने का प्रयास किया। जिससे थोड़ी देर की मशक्कत के बाद वह कबूतर उनकी पकड़ में आ गया था। इसके बाद जब उन्होंने उस कबूतर को देखा तो उनकी आंखे खुली की खुली रह गई। कबूतर के शरीर में एक थैली बंधी थी। उस पर जिप भी लगी थी। ऐसे में जब सुरक्षा कर्मियों ने वह जिप खोली तो वह उसमें कोकीन और भांग निकली। यह थैली कबूतर के सीने में बंधी थी। वहीं सूत्रों का कहना है कि यह कबूतर जेल में कैदियों के लिए दवा के रूप में ड्रग आदि की सप्लाई करता है। यहां पर कबूतर आदि को ट्रांसपोर्ट के रूप में प्रयोग किया जाता है।
शरीर में घाव से हो गए
वहीं इस पूरे मामले में जेल अधिकारी पौल बरतोजी का कहना है कि सुरक्षा कबूतर के पकड़े जाने के बाद एनिमल रेस्क्यू सेंटर को सूचित कर दिया। जिससे वह आकर उसे ले गए हैं। कबूतर के गले में जिप लगे होने से उसके शरीर में घाव से हो गए हैं। ऐसें अब वहां पर उसका उचित उपचार किया जाएगा। उनका कहनाह कि कबूतर के पास से करीब 14 ग्राम कोकीन और करीब 14 ग्राम भांग मिली है। हालांकि इसके साथ उनका कहना है कि कबूतर वाला तो यह पहला मामला है। इसके पहले यहां पर बिल्ली आदि भी ड्रग आदि की सप्लाई में पकड़ी जा चुकी हैं। इसके अलावा यहां के ड्रग सप्लायर ऐसे ही दूसरे जानवरों और पक्षियों का इस्तेमाल करते हैं।Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk