जल्द ही मिलेगा लाभ
आपको बताते चलें कि, बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिन्द्रा बैंक अपने कस्टमर्स को मोबाइल की मदद से किसी को भी पैसा भेजने की सुविधा पहले से ही मुहैया करा रहे हैं. अब ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक भी यह सुविधा मुहैया कराने की तैयारी में है. इस सर्विस में ATM से कैश निकालने के लिए एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके लिए बैंक के खाता धारक को अपने बैंक को SMS या मोबाइल ऐप की मदद से किसी खास मोबाइल फोन नंबर पर फंड ट्रांसफर करने की अनुमति देते हैं. इसके बाद बैंक एकाउंट होल्डर के साथ ही जिसको पैसा ट्रांसफर किया जाना है, उसके मोबाइल नंबरों पर दो कोड्स भेजता है. जिसे पैसे निकालने होते हैं उसे कैश निकालने के लिए एटीएम में इन दोनों कोड्स को डालना होता है.

एक बैंक तक न हो सीमित
यह सुविधा IMT पेमेंट सिस्टम को लागू करने के बाद संभव हो पाई है. इस सिस्टम को फ्रेंच टेलिकम्युनिकेशन्स फर्म अल्काटेल-लुसेंट के पूर्व एग्जीक्यूटिव रवि राजगोपालन द्वारा बनाए गए ईएमपेज पेमेंट सिस्टम ने तैयार किया है. हालांकि, कुछ बैंक पहले से ही बिना कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं. लेकिन, यह सेवा इन्हीं बैंकों के कस्टमर्स द्वारा पैसा भेजे जाने तक सीमित है. आईएमटी की यह सर्विस थोड़ी अलग है. आईएमटी अपने सभी सदस्य बैंकों को मिलाकर एक नेटवर्क बनाएगा, जिसमें यह सर्विस किसी एक बैंक तक सीमित नहीं रहेगी. वहीं राजगोपालन ने बताया कि मल्टी बैंक IMT सिस्टम का सदस्य बनने के लिए मौजूदा सदस्य बैंकों को अपने आईटी सिस्टम में कोई तकनीकी बदलाव नहीं करना होता है. हम सिर्फ एक सॉफ्टवेयर ब्लॉक को हटाते हैं, जिसके बाद आईएमटी सभी बैंकों के लिए काम करता है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk