अधिकारियों के अनुसार यह हमला इराक़ में हाल में हुए सबसे ख़राब हमलों में से एक है। सदर सिटी के शिया ज़िले में सुबह की अफ़रा-तफ़री के वक्त हुए इस हमले की ज़िम्मेदारी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।
इस्लामिक स्टेट ने एक ऑनलाइन बयान जारी करते हुए स्वीकारा कि उन्होंने शिया बंदूक़धारियों को निशाना बनाया है। उत्तरी और पश्चिमी इराक़ पर दबदबा रखने वाला सुन्नी समूह इससे पहले भी कई बार शियाओं को निशाना बना चुके हैं। वे शिया पर धर्म विरोधी होने का आरोप लगाते हैं।
इराक़ की पुलिस और मेडिकल सूत्रों के अनुसार विस्फोट से प्रभावित होने वालों में अधिकांश संख्या महिलाओं और बच्चों की हैं। घायलों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। हमले में बाज़ार के पास की इमारतों और दूसरे वाहनों को भी नुक़सान पहुंचा है।
International News inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk