कोलकाता (एएनआई)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे की पत्नी को पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई ने एक कोयला घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को नोटिस दिया। हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देशप्रिया पार्क में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन में इस बात का ऐलान किया कि कुछ नेता (दिल्ली में) हैं जो जानते हैं कि बंगाल की रीढ़ को कैसे तोड़ना है। हमारी रीढ़ को तोड़ना आसान नहीं है।
हैलो की जगह जाॅय बांग्ला बोलने का आग्रह
ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के लोगों को जेल से डराया नहीं जा सकता। बंगाल ने बाघ की तरह बहादुरी से लड़ना सिखाया। जिन लोगों ने बंदूकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, उन्हें चूहे से लड़ने का डर नहीं है। उन्होंने लोगों से 'जॉय बांग्ला' का अभिवादन करते हुए फोन कॉल का जवाब देने का आग्रह किया। रविवार को सीबीआई ने ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को नोटिस दिया और उनसे कोयला घोटाला मामले से जुड़ी जांच में शामिल होने को कहा है।
टीएमसी नेता नेता अभिषेक बनर्जी ने किया ट्वीट
अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया कि हम वे नहीं हैं, जिन्हें कभी खत्म किया जाएगा। सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम पर एक नोटिस दिया। हमें भूमि कानून पर पूरा भरोसा है। राज्य में विधान सभा चुनाव नजदीक आते ही टीएमसी और बीजेपी के बीच तनाव हाल ही में बढ़ गया है। टीएमसी नेता ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर सत्ता के शोषण का आरोप लगाया है। बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होने की संभावना है।
National News inextlive from India News Desk