एक अज्ञात महिला ने वेबसाइट 'द डर्टी' को बताया कि उसके और 48 वर्षीय एंथनी वीनर के बीच एक साल पहले ऑनलाइन रिश्ते रहे हैं.
डेमोक्रेटिक पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार एंथनी वीनर ने यह बात सामने आने के बाद स्वीकार किया कि जो हुआ उसमें उनकी भूमिका है और इसके लिए वे माफी चाहते हैं.
इससे पहले 2011 में इसी तरह के एक मामले में उन्होंने कहा था कि उनके ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया था हालाँकि बाद में उन्होंने एक युवती को अश्लील फ़ोटो भेजने की बात स्वीकार कर ली थी.
मंगलवार को वह अपनी पत्नी हुमा आबेदीन के साथ मीडिया के सामने आए और पहले से तैयार किया हुआ एक बयान पढ़ा.
उन्होंने यह भी कहा कि वह न्यूयॉर्क के मेयर पद की दौड़ में बने रहेंगे. नवंबर में मेयर पद के लिए चुनाव होने हैं.
माफी
वीनर ने पत्रकारों से कहा, "मैं इस तरह के व्यवहार को पीछे छोड़ चुका हूँ. मैंने अपनी पत्नी हुमा से माफी माँग ली है. मैं शुक्रगुजार हूँ कि वे मेरे साथ हैं और उन्होंने मुझे माफ कर दिया है."
उन्होंने कहा, "मैं एक बार फिर उन लोगों से भी माफी माँगना चाहता हूँ जिन्हें यह संदेश प्राप्त हुए और इनके जरिए परेशानी हुई."
हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ताजा रिपोर्टों में गलतियाँ हैं लेकिन क्या गलतियाँ हैं ये उन्होंने नहीं बताया.
उनकी पत्नी हुमा आबेदीन ने कहा, "बाकी शादियों की तरह ही हमारी शादी में भी उतार चढ़ाव आए. मुझे एंथनी को माफ करने के लिए बहुत सोचना पड़ा और थैरेपी की मदद लेनी पड़ी."
उन्होंने कहा, "एंथनी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले और बाद में कई बड़ी गलतियाँ कीं लेकिन मेरा विश्वास है कि यह हमारे और हमारी शादी के बीच की बात है. मैं उन्हें प्यार करती हूँ, मैंने उन्हें माफ कर दिया है और उन पर विश्वास करती हूँ."
बयान के बाद पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए वीनर ने बताया कि उनके जिस ऑनलाइन व्यवहार पर सवाल उठाए जा रहे हैं वह उन्होंने पिछले साल की गर्मियों के दौरान किया था.
कार्लोस डैंजर
उनके ऑनलाइन अफ़ेयर से जुड़ी महिला का कहना है कि उनके और वीनर के बीच जुलाई 2012 में संदेशों का आदान-प्रदान हुआ. इसी समय पीपुल्स मैग्जीन को दिए एक साक्षात्कार में वीनर और उनकी पत्नी ने कहा था कि वे अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं.
इस महिला ने दावा किया है कि उसके और वीनर के बीच 6 महीने तक ऑनलाइन संबंध रहे. इस महिला ने बताया कि जब उसने वीनर के साथ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फॉर्मस्प्रिंग पर चैटिंग शुरू की थी तब वह 22 साल की थी. वे ऑनलाइन अश्लील बातें करने के लिए 'कार्लोस डेंजर' नाम का इस्तेमाल करती थी.
अपने रिश्तों के बारे में उसने कहा, "उस वक्त मैं जवान और बेवकूफ़ थी. मैं दुनिया को सिर्फ यह बताना चाहती हूँ कि जब वे कहते हैं कि वे बदल गए हैं तो वे दरअसल नाटक कर रहे होते हैं और झूठ बोल रहे होते हैं."
बदनाम राजनेता
इससे पहले वीनर ने कहा था कि 2011 में ट्विटर पर पोस्ट की गईं तस्वीरों के बारे में उन्हें झूठ नहीं बोलना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि अपनी गर्भवती पत्नी से छुपाने के लिए उन्होंने झूठ का सहारा लिया. उनकी पत्नी हुमा आबेदीन हिलेरी क्लिंटन की सलाहकार रह चुकी हैं. उन्होंने पिछले साल बेटे को जन्म दिया था.
सितंबर में डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य यह तय करेंगे कि नवंबर में होने वाले मेयर पद के चुनाव के लिए पार्टी की ओर से वीनर चुनाव लड़ेंगे या उनका कोई प्रतिद्वंदी.
दो हफ्ते पहले ही न्यूयार्क के पूर्व गवर्नर एलियट स्पिट्जर ने शहर नियंता के पद के लिए दावेदारी पेश की है. उन्होंने 2008 में वेश्याओं के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप स्वीकार करने के बाद इस्तीफा दे दिया था.
International News inextlive from World News Desk