तेरेक ग्रोजनी फुटबॉल क्लब के मानद् अध्यक्ष और चेचन्या के जानेमाने क्षेत्रीय नेता रमज़ान कादरोव ने कहा कि वे ग्रिगोरी सिमोनयान की बीमारी के बारे में जानकार बहुत आहत हुए.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 18 साल के कैंसर से पीड़ित सिमोनयान की फोटो लगा कर कादरोव ने लिखा कि उन्होंने फुटबॉल क्लब को सिमोनयान के कैंसर के इलाज का खर्चा उठाने को भी कहा है.
कादरोव का इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत लोकप्रिय है.
उन्होंने लिखा, "पूरी तरह ठीक होने पर ग्रिगोरी क्लब के लिए खेल सकेगा. ठीक होने में भगवान उसकी मदद करें."
रूस के प्रमुख खेल समाचार पत्र 'सोवियत स्पोर्ट' ने कहा है कि समझौते पत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद सिमोनयान का इलाज जर्मनी में किया जाएगा जिससे उसके इलाज की अवधि का पता चल सके.
सिमोनयान के विषय में रूस की मीड़िया में पहले भी लिखा गया है. खेल समाचार वेबसाइट 'चैम्पीयोनेट' ने लिखा था कि सिमोनयान को पिछले साल सितम्बर में अपनी बिमारी के बारे में पता चला. उसके तुरंत बाद उनका एक ऑपरेशन भी हुआ. वेबसाइट ने सिमोनयान के कैंसर के इलाज के लिए ऑनलाइन 14,000 डॉलर दान जमा करने की कोशिश भी की.
रूसी प्रीमियर लीग में तेरेक ग्रोनज़ी फुटबॉल क्लब का 13वां स्थान है. वर्ष 2011 में क्लब ने डच फुटबालर और चेलसिया फुटबॉल क्लब के कोच रूड गुलेट को टीम में शामिल किया था. पांच महीनें बाद ही टीम के ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए केदरोव ने उन्हें टीम से निकाल दिया.
International News inextlive from World News Desk