सोफिया को सोशल वर्क में भी रुचि रहती
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफिया ग्रेगोरी ट्रूडो देखने में बेहद खूबसूरत हैं। 24 अप्रैल 1975 को कनाडा में पैदा हुई सोफिया ने मैकगिल विश्वविद्यालय से कॉमर्स की पढाई की है। इसके आलवा इन्होंने आईएमडीबी पेज के मुताबिक यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल से संचार में ग्रेजुएशन किया है। वह सोशल वर्क में भी काफी रुचि रहती हैं।
एक रेडियो और टेलीविजन पर्सनालिटी
साल 2005 में, ग्रेगोरी, क्यूबेक संवाददाता के रूप में यह कनाडा के एक सेलिब्रिटी न्यूज़ आउटलेट ईटेल में शामिल हो गई थी। इन्होंने Z’s TSX और टेकशो पर काम किया है। साथ ही रेडियो-कनाडा पर सीकेएमएफ रेडियो और कूप डी पाउस के लिए रेडियो पर्सनालिटी के रूप में एक्टिव हुईं। वह टीवी पर्सनालिटी के रूप में भी मीडिया से रूबरू होती रहती हैं।
तीन बच्चों की परफेक्ट मदर कही जाती
सोफिया ग्रेगोरी और जस्टिन ट्रूडो की दोस्ती कॉलेज टाइम से थी। इन दोनों के बीच काफी अच्छी जमती थी। धीरे-धीरे प्यार बढ़ा और 2005 में सोफिया ग्रेगोरी ने अपने से करीब 3 साल बड़े जस्टिन ट्रूडो से शादी रचाई थी। इनकी लवस्टोरी पूरी दुनिया में चर्चा में छाई रही थी। सोफिया आज तीन बच्चों जैवियर जैम्स, एल्ला ग्रेस मार्गरेट और हैड्रीन की मां हैं।
पत्नी के रूप में हर मोड़ पर साथ होतीं
सोफिया ग्रेगोरी ट्रूडो अपने पति प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ हर मोड़ पर साथ खड़ी रहती हैं। साल 2008 में जब जस्टिन ट्रूडो ने राजनीति में कदम रखा था तो इस दौरान सोफिया ग्रेगोरी ट्रूडो ने भी काफी मेहनत की थी। वह अपने वैवाहिक रिश्ते को मजबूत रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं। इसके अलावा जब वह तनाव में होती हैं तो शांति पसंद करती हैं।
लुक व फैशन की वजह से चर्चा में रहती
सोफिया ग्रेगोरी ट्रूडो वह अक्सर महिलाओं की हेल्थ से जुड़े क्षेत्रों, किशोरों के लिए कामकरने वाले संगठनों से भी जुड़ी रहती हैं। इसके अलावा वह अपनी खूबसूरती को लेकर भी जानी जाती हैं। सोफिया अक्सर ही अपने लुक व फैशन की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह खुद को फिट व मेंनटेन रखने में पीछे नहीं रहती हैं। वह एक सर्टिफाइड योगा इंस्ट्रक्टर हैं।
भारत में 7 दिन तक रहेंगे कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, जानें उनके बारे में ये 5 बातें
National News inextlive from India News Desk