हॉस्टन (पीटीआई)। हिंदू धर्म पर जागरूकता फैलाने और धर्म के प्रति गलत विचार रखे जाने वाले मामले को कम करने के लिए अमेरिका में एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान अमेरिका स्थित हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) द्वारा लॉन्च किया गया है और इसका शीर्षक 'मैं हिंदू अमेरिकी हूं' रखा गया है। इस अभियान के तहत लोगों को हिंदू धर्म और अमेरिका में रहने वाले हिंदुओं के बारे में बताया जायेगा। इस अभियान के लिए सोशल मीडिया कैंपेन और 30 सेकंड तक पब्लिक अनाउंसमेंट सर्विस की भी व्यवस्था की गई है।
पहले दिन दूर की गलतफहमी
अभियान के पहले दिन, आयोजकों ने कई लोगों को हिंदुओं के प्रति जागरूक किया और देश भर में सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिये हिंदू धर्म के बारे में गलत विचार रखने वाली बात को स्पष्ट किया। एचएएफ के कार्यकारी निदेशक और सह-संस्थापक सुहाग शुक्ला ने एक बयान में कहा, 'आई एम हिंदू अमेरिकन' अभियान का लक्ष्य हिंदू के बारे में गलतफहमी दूर करना है। हम सब जानते हैं हिंदू सबसे सफल अल्पसंख्यक समुदायों में से एक हैं, हिंदुओं और हिंदू धर्म के बारे में अमेरिकी लोगों को बहुत कम जानकारी है। हमारे आकड़ें बताते हैं कि तीन हिंदू-अमेरिकी छात्रों में से एक को उनकी धार्मिक मान्यताओं के लिए भटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भटकाए जाने के अधिकांश मामले हिंदुओं के बारे में गलतफहमी के कारण हो रहे हैं और इसे रोकने की जरूरत है। एफबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 2016 के मुकाबले 2017 में हेट क्राइम में 17 परसेंट की बढ़ोतरी देखी गई है।
अमेरिका ने कहा, सऊदी क्राउन प्रिंस ने दिया पत्रकार खाशोग्गी को मारने का आदेश
International News inextlive from World News Desk