बीसीसीआई पर उल्टा पड़ा विज्ञापन दांव
वर्ल्डकप शुरु होने के बाद से टेलीविजन पर 'मौका-मौका' नाम से एक विज्ञापन चल रहा था. इस एड में एक पाकिस्तानी फैन अपनी टीम को भारत पर जीत हासिल करते हुए देखने का वेट करता-करता बड़ा हो जाता है. लेकिन पाक टीम वर्ल्डकप नहीं जीत पाती है. करेंट वर्ल्डकप में जब भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो वह उन टीमों को सपोर्ट करता नजर आता है जिनका मुकाबला भारत से होता रहता है. देखते ही देखते भारत अपने सामने आने वाली सभी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाता है. लेकिन सेमीफाइनल में भारत आस्ट्रेलिया के सामने पराजित हो जाता है. इसके बाद से बीसीसीआई के आधिकारिक फोन नंबर पर कुछ लोग लगातार फोन करके बीसीसीआई को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. सभी कॉलर्स फोन करके 'मौका-मौका, क्या हुआ मौका का?' गाना गा रहे हैं. इससे बीसीसीआई अधिकारी बुरी तरह से परेशान हो चुके हैं.
पाक और बांग्लादेश से आ रहे थे कॉल्स
जब कॉल्स की संख्या बढ़ने लगी तो बीसीसीआई ने इन कॉलर्स की जानकारी इकठ्ठी करने की कोशिश की. इस कोशिश में उन्होंने पाया कि यह सभी कॉल्स पाकिस्तान और बांग्लादेश से आ रहीं थीं. इसके बाद बीसीसीआई दफ्तर के फोन लाइन्स को डिस्कनेक्ट कर दिया. इस पर बीसीसीआई ने कहा कि इससे पहले भी लोग कॉल करके मैच वैन्यू और टाइमिंग आदि की डिटेल्स प्राप्त करते थे. लेकिन इस बार लोगों ने हमारी वेबसाइट पर मौजूद हमारे टेलीफोन नंबर का दुरुपयोग किया है.Hindi News from Sports News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk