लखनऊ / दिल्ली (एएनआई / पीटीआई)। Bypolls : उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट और बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। उपचुनाव के लिए वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। उपचुनाव को लेकर चुनाव अधिकारियों ने व्यापक इंतजाम किए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जबकि राजस्थान में यह सुबह 8 बजे शुरू हुआ। मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में चल रहे उपचुनावों में सोमवार को दोपहर 1 बजे तक 31.64 प्रतिशत मतदान हुआ।
Voting is also underway for Bye-elections in 21-Mainpuri PC of UP, 01-Padampur AC of Odisha, 21-Sardarshahar AC of Rajasthan, 93- Kurhani AC of Bihar, 80-Bhanupratappur AC of Chhattisgarh &
37-Rampur & 15-Khatauli ACs of Uttar Pradesh. #ByElections2022 pic.twitter.com/9zwPIbjQUw— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) December 5, 2022
इन सीटों पर हो रहे उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुरहानी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। बतादें कि उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी। वहीं सपा विधायक आजम खान और भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को अलग-अलग मामलों में अयोग्य ठहराए जाने के बाद रामपुर सदर और खतौली में उपचुनाव कराया जा रहा है।
National News inextlive from India News Desk