इंटरनेट डेस्क (कानपुर)। लोग मानते हैं कि सावन के महीने में हरे रंग की चूड़ियां और हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इन दिनों बाजार भी हरे रंग से गुलजार हैं । आप भी इस खास मौके पर ये 5 ग्रीन ड्रेसिंग टिप्स को शामिल कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
अनुष्का शर्मा का ग्रीन लुक
साड़ी का चलन तो एवरग्रीन है, लेकिन मौके के हिसाब से इसे कई तरीके से स्टाइलिश बनाया जाता है। अगर आप सावन में नई आकर्षक डिजाइंस की साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप अनुष्का शर्मा के साड़ी लुक से इंस्पायर्ड साड़ी स्टाईल को फाॅलो कर सकती हैं। सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि आप इस सावन साड़ी के साथ ग्रीन कलर का चोकर नेकपीस भी कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक अनमैचेबल बन जाएगा।
ग्रीन सिल्क लहंगा स्टाइल
अगर आप इस सावन में ग्रीन लहंगे का लुक ट्राई करना चाहते है तो बनारसी सिल्क लहंगा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि बनारसी सिल्क लहंगा काफी ट्रेंड में है। ये आपके एथनिक लुक के साथ ट्रेंडिंग भी दिखेगा। इस तरह के लहंगे देखने में जितने सुन्दर लगते है उतने ही कैरी करने में आसान भी होते है। इसके लिए आप अलिया भट्ट का ग्रीन सिल्क लहंगा लुक को फाॅलो कर सकती हैं , जिसमें आप लाइट ज्वैलरी कैरी करके अपने लुक को एन्हांस कर सकती हैं।
ग्रीन इंडो वेस्टर्न लुक विद जैकेट
आज के टाइम में फैशन ट्रेंड चेंज होते रहते है, ऐसे में इंडो वेस्टर्न की डिमांड मार्केट में अच्छी खासी है। अगर आपको भी इंडो वेस्टर्न ड्रेस कैरी करना पसंद है तो आप रकुल प्रीत का इंडो-वेस्टर्न लुक जैसा लुक कैरी कर सकते हैं , जिसमें रकुल ने बांधनी प्रिंट वाला प्लाजो पहना है और ब्रालेट ब्लाउज के साथ ग्रीन कलर की एथनिक जैकेट कैरी की हुई है, पर आप इसको अपने पसंद के हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं ।
ग्रीन शरारा विद चांदबाली
इन दिनों शरारा सूट काफी ट्रेंड में है। अब लड़कियां साड़ी या लहंगे की जगह शरारा सूट पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं। क्योंकि ये जितना ट्रेंडी होता है, उतना ही कंफर्टेबल भी है। तो इस सावन ग्रीन शरारा आपके लिए वन ऑफ द बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, एक स्टनिंग लुक पाने के लिए सिर्फ शरारा सूट पहन लेना ही काफी नहीं है, उसमें आप सिंपल फ्रेंच हेयरस्टाईल और हैवी ईयररिंग्स में चांदबाली या झुमके भी शरारा सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपकी खूबसूरती और बढ़ जायेंगी।
ग्रीन फ्लोर लेंथ कुर्ती
आजकल फ्लोर लेंथ कुर्ती काफी ट्रेन्डिंग हैं, इन्हें पहनने का सबसे ज्यादा फायदा ये होता है कि आपको स्टाइलिश लुक तो देती ही हैं, साथ ही इस तरह की कुर्ती में कंफर्ट भी रहता है। सावन में स्टनिंग लुक के लिए आप ग्रीन फ्लोर लेंथ कुर्ती स्टाइल कैरी कर सकती हैं। इनको आप कई तरह से स्टाईल कर सकती हैं। हालांकि फ्लोर लेंथ कुर्ती में आपको ज्यादा कुछ कैरी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ये ऐसे ही एलिगेंट लुक देती है।