वर्ल्ड में सबसे अधिक पॉपुलेशन वाली कंट्री चीन में मेल-फीमेल सेक्स रेशियो में काफी असुंतलन आ गया है. आलम यह है कि यहां लोगों को दुल्हन तक नहीं मिल रही हैं. इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है पड़ोसी मुल्क म्यांमार को. दरअसल, म्यांमार की लड़कियों को जबरन या धोखे से चीन लाकर लोगों की दुल्हन बनाया जा रहा है.
अबा की कहानी
म्यांमार की रहने वाली 12 साल की मासूम अबा के साथ भी ऐसा ही हुआ था. अबा जब चीन के युन्नान प्रांत घूमने गई थी, तो उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है. हालांकि वह लकी थी और बचकर भाग निकलने में सफल रही. अबा ने बताया, ‘मुझे करीब डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया गया. उस समय मैं शादी के लिए बहुत छोटी थी. खरीदार ने मुझसे कहा कि मुझे उसके बेटे से शादी करनी होगी. भाग्य ने मेरा साथ दिया और मैं बच गई. अगर मैं दो-तीन साल बड़ी होती तो मेरी शादी हो जाती.
पर सब की किस्मत ऐसी नहीं
अबा की किस्मत अच्छी थी और वह बच गई लेकिन हर लडक़ी भाग्यशाली नहीं होती. म्यांमार से यहां लाई जानी वाली लड़कियों की चीन के कबाइली इलाके के बदमाश और नाकारा पुरुषों के साथ जबरन शादी करा दी जाती है. उसके बाद उन्हें सारी जिंदगी दुख झेलना पड़ता है. कुछ लाचार सुसाइड कर लेती हैं. यह नहीं पता कि अब तक म्यांमार की कितनी लड़कियों को यहां लाया जा चुका है, लेकिन इनकी संख्या में इजाफा हुआ है.
लगती है कीमत
म्यांमार की लड़कियों को जब चीन में लाया जाता है तो उनकी कीमत लगाई जाती हैं. यह कीमत 40 हजार रुपए से लेकर 2 लाख 50 हजार तक होती हैं. कीमत लड़कियों की एज के हिसाब से तय होती है. यहां लाई जाने वाली 25 परसेंट लड़कियों की एज 18 से कम होती है. यहां लडक़े खास तौर पर हेल्दी और यंग लड़कियों की डिमांड करते हैं जो कि बच्चों को जन्म दे सकें.
One child policy जिम्मेदार
चीन में ‘वन चाइल्ड’ पॉलिसी के चलते यहां लोग लडक़े को प्राथमिकता देते हैं. यहां हर 120 लडक़ों पर मात्र सौ लड़कियों का जन्म होता है. लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, ऐसा ही रहा तो साल 2020 तक चीन में 2.4 करोड़ पुरुषों को लाइफ पार्टनर मिल पाना मुश्किल होगा.
At a glance
चीन में 120 लडक़ों के रेशियो में सिर्फ 100 लड़कियां ही हैं.
दुल्हन के लिए म्यांमार से जबरन लाई जा रही गर्ल्स.
चालीस हजार से ढाई लाख रुपए तक में बिकती हैं.
2020 तक 2.4 करोड़ पुरुषों के पास होगी वाइफ की प्रॉब्लम.
International News inextlive from World News Desk